Post Office Saving Schemes: पत्नी के साथ मिलकर खोलें पोस्ट ऑफिस में ये अकाउंट, हर महीने होगी कमाई
Post Office Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खोलने के बाद हर महीने इनकम ब्याज से हो जाएगी। डाक घर के मंथली इनकम में एकमुश्त निवेश करने पर आपको हर महीने पैसे मिलेंगे।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Sat, 02 Sep 2023 09:00:47 PM (IST)
Updated Date: Sat, 02 Sep 2023 09:00:47 PM (IST)
Post Office Saving Schemes HighLights
- हर महीने इनकम सिर्फ ब्याज से हो जाएगी।
- इस स्कीम में 7.4 फीसदी सालाना ब्याज है।
- इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल के बाद होती है।
नई दिल्ली। Post Office Saving Schemes: डाक घर निवेश करने के लिए एक अच्छा विकल्प है। साथ ही बेहद सुरक्षित है। यदि आप घर बैठे कमाई करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करके आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपनी पत्नी के साथ मिलकर संयुक्त खाता खोलना होगा।
पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खोलने के बाद हर महीने इनकम ब्याज से हो जाएगी। डाक घर के मंथली इनकम में एकमुश्त निवेश करने पर आपको हर महीने पैसे मिलेंगे। ये राशि पत्नी-पत्नी को अलग-अलग मिलेगी।
7.4 फीसदी का सालाना ब्याज
डाक घर की मंथली इनकम योजना में सिंगल खाता के तहत नौ लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। वहीं, पत्नी-पति मिलकर 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम पर फिलहाल 7.4 फीसदी वार्षिक ब्याज मिल रहा है। निवेशक चाहे तो मैच्योरिटी पीरियड के बाद कुल प्रिंसिपल पैसा वापस ले सकते हैं। इस पर निवेश पर हर महीने ब्याज मिलेगा। जिससे मंथली कमाई होगी।
हर महीने कितनी होगी कमाई
मान लीजिए आप और आपकी पत्नी ने मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया है। इसमें 15 लाख रुपये जमा किए हैं। इस निवेश पर 7.4 फीसदी की दर से 1,11,00 रुपये वार्षिक ब्याज बनता है। ऐसे में हर महीने आपको 9,250 रुपये ब्याज के रूप में मिलेगा।