Saving Scheme: 10 हजार जमा करने पर मिलेंगे 7 लाख, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का डबल फायदा
Post Office RD: 1 और 2 साल के टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दर में 10 बेसिस अंक की बढ़ोतरी की गई है।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Sat, 01 Jul 2023 06:48:06 PM (IST)
Updated Date: Sat, 01 Jul 2023 06:48:06 PM (IST)
Post Office RD: 1 और 2 साल के टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दर में 10 बेसिस अंक की बढ़ोतरी की गई है। Post Office RD: वित्त मंत्रालय ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बदलाव किया है। 5 वर्षों के रेकरिंग डिपॉजिट के ब्याज दरों में 30 बेसिस अंकों की वृद्धि की है। अब डाकघर के आरडी पर 6.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा। इसके अलावा एक और दो साल के टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दर में 10 बेसिस अंक की बढ़ोतरी की गई है।
10 हजार जमा करने पर 7 लाख मिलेंगे
पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर के मुताबिक, यदि कोई निवेशक हर महीने 10 हजार रुपये जमा करता है, तो 5 साल बाद उसे 7 लाख 10 हजार रुपये मिलेंगे। उसकी जमा रकम 6 लाख रुपये और ब्याज 1.10 लाख रुपये होगा।
किस तारीख तक जमा करना जरूरी
यदि आप पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट 1 से 15 तारीख के बीच में खुलवाते हैं, तो हर महीने 15 तारीख तक जमा करना होगा। यदि डेट के बाद किसी माह में खाता खुलवाते हैं, तो हर महीने की आखिरी तक इंस्टॉलमेंट जमा करना होगा।
नई ब्याज दर 1 जुलाई से प्रभावी
पोस्ट ऑफिस आरडी पर नई ब्याज दर 1 जुलाई से 30 सितंबर 2023 तक प्रभावी है। यह स्कीम मीडियम टर्म निवेश के लिए है। ब्याज वार्षिक मिलता है, लेकिन कैलकुलेशन तिमाही कम्पाउंड के आधार पर होता है। डाक घर के रेकरिंग डिपॉजिट 5 सालों के लिए होता है। बाद में इसे दोबारा 5 सालों के लिए बढ़ाया जा सकता है।