PNB FD Interest Rate: पंजाब नेशनल बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर को घटा दिया है। बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम जमा पर ब्याज घटाया है। नई ब्याज दर 1 जून 2023 से लागू हो चुकी है। हालांकि पीएनबी ने पिछले महीने निवेशकों को अच्छी खबर दी थी। उस समय कुछ अवधि के लिए दरों में वृद्धि की गई थी।
पंजाब नेशनल बैंक की एफडी में सात दिनों से लेकर दस साल तक की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है। इसमें ग्राहकों को 3.05 से 7.25 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है। बैंक 444 दिनों की अवधि के लिए 7.25 फीसदी का ब्याज देता है। हालांकि एक साल की अवधि के लिए ब्याज दर 5 आधार अंक कम है। ग्राहकों को इस दौरान 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा।
पीएनबी के ग्राहकों को सात से 45 दिनों के लिए एफडी पर 3.5 फीसदी ब्याज मिलेगा। 46 से 179 दिनों की अवधि पर 4.5 प्रतिशत ब्याज दर उपलब्ध है। 180 से 270 दिनों के लिए निवेश पर 5.5 फीसदी वार्षिक ब्याज है।
271 दिनों से लेकर एक साल से कम के निवेश पर 5.8 फीसदी ब्याज मिलेगा। एक साल से 443 दिनों की अवधि के लिए 6.8 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं, 666 दिनों की अवधि के निवेश पर ग्राहकों को 7.05 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। दो साल एक दिन से तीन साल की अवधि के लिए 7 प्रतिशत ब्याज दर है। तीन से दस साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर पहले की तरह ही 6.5 फीसदी ब्याज मिलेगा।
सीनियर सिटीजन को 46 से 179 दिन के निवेश पर 5 फीसदी ब्याज मिलेगा। 180 से 270 दिन की अवधि पर 6 फीसदी ब्याज मिलेगा। एक साल 1 दिन से 442 दिन के निवेश पर 7.3 फीसदी ब्याज है। 444 दिन के एफडी पर 7.75 फीसदी ब्याज है। 445 से 665 दिन दिनों के लिए 7.3 फीसदी वार्षिक ब्याज मिलेगा। वहीं, 666 दिन के निवेश पर बुजुर्ग 7.55 फीसदी ब्याज का लाभ उठा सकते हैं।