PM Mandhan Yojana: केंद्र सरकार किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। साथ ही कृषकों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए नई योजनाओं को पेश करती रहती है। ऐसी ही एक स्कीम किसानों के लिए मोदी सरकार ने 31 मई 2019 को शुरू की है। जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना है। इस स्कीम को पीएम किसान पेंशन योजना भी कहते है। जिसमें किसानों को 3 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती है।
यह योजना किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की गई है। स्कीम में किसानों को हर महीने 55 से 200 रुपये तक राशि का भुगतान करना होता है। जिससे 60 साल बाद हर महीने 3000 रुपये यानि 36000 रुपये की वित्तीय सहायता राशि मिलती है। यह रकम सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में आती है। जिन किसानों की उम्र 18 से 40 साल तक है। वह मानधन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस स्कीम का उद्देश्य किसानों को बुढ़ापे में सहारा और आर्थिक सुरक्षा देना है। वृद्धावस्था में उन्हें किसी पर निर्भर ना रहना पड़े और बिना किसी परेशानी के जीवन अच्छे से व्यतीत कर पाएं।
18 से 40 साल के किसान योजना में आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है। आवेदक को अपनी आयु के हिसाब से 55 रुपए से 200 रुपए तक भुगतान करना होता है। 60 साल की उम्र के बाद प्रीमियम कटना बंद हो जाते हैं। किसानों को हर महीने तीन हजार रुपये की पेंशन मिलने लगती है।
- आधार कार्ड
- मूलनिवास प्रमाणपत्र
- आयु प्रमाणपत्र
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- खसरा खतौनी
- आय प्रमाणपत्र
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
- सबसे पहले कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट maandhan.in पर जाना होगा।
- आपके सामने वेबसाइट पर होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर क्लिक हियर टू अप्लाई नाउ के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर सेल्फ एनरोलमेंट के दिए गए विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद लॉगिन के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- आगे आपको अपना नाम, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड को भरकर जनरेट पर क्लिक करना है।
- अब आपको ओटीपी प्राप्त होगा। जिसके भरकर प्रोसीड पर क्लिक कर दें।
- अब डैशबोर्ड खुलेगा, जहां आपको एनरोलमेंट के दिए गए विकल्प पर क्लिक करना है।
- अगले पेज पर प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आवेदन का फॉर्म खुल जाएगा। जिसमें आपको पूछी गई जानकारी को भरना होगा।
- डिक्लेरेशन बॉक्स में जानकारी को पढ़कर टिक करके सबमिट पर करना होगा।
- क्लिक करते ही स्कीम की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।