बिजनेस डेस्क, इंदौर। PM Kisan Yojana 18th Kist Status Check: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर को पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की। इसका लाभ 11 करोड़ से अधिक अन्नदाताओं को मिला।
कई किसानों के खाते में अब तक किस्त के पैसे नहीं आई है। यदि आपके बैंक अकाउंट में स्कीम की रकम नहीं आई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि इसके पीछे क्या वजह है। आप कहां शिकायत कर सकते हैं।
केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के नियमों को सख्त कर दिया है, ताकि ठगों पर लगाम लगाया जा सके। नियमों के अनुसार, स्कीम का फायदा उन कृषकों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी और लैंड वेरिफिकेशन करवाया है। इसके अलावा अगर कोई पात्रता मापदंड में फिट नहीं बैठता है तो उसे बाहर किया जाएगा।
अगर आपको पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त नहीं मिली है तो आपको अपना नाम लाभार्थी लिस्ट में चेक करना चाहिए। केंद्र सरकार किस्त जारी करने से पहले लाभार्थी सूची जारी करती है। लिस्ट में उन कृषकों का नाम होता है, जिन्हें स्कीम का लाभ मिलेगा।
यदि लाभार्थी लिस्ट में आपका नाम है, लेकिन किस्त के पैसे नहीं आए हैं तो आप पीएम हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 011-24300606, 155261 और 18001155266 पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं। किसान चाहें तो pmkisan-ict@gov.in और pmkisan-funds@gov.in पर मेल करके कंप्लेंट दर्ज करवा सकते हैं।