PM Kisan Yojana Registration Process: केंद्र सरकार कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाती हैं। इन योजनाओं को मकसद गरीब वर्ग तक लाभ पहुंचाना है। इस कड़ी में भारत सरकार किसानों के लिए एक योजना चलाती है। जिसका नाम प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना है। इस स्कीम के अंतर्गत कृषकों को हर साल तीन किस्तों में 6 हजार रुपए मिलते हैं।
पीएम किसान योजना में करोड़ों की संख्या में किसान जुड़ चुके हैं। अगर आप इस सरकारी स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आवेदन करना होगा। जिसकी प्रक्रिया सरल है।
अगर आपको पीएम किसान योजना में पंजीकरण करना हैं, तो आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करना है।
अब रूरल फार्मर रजिस्ट्रेशन या अर्बन फार्मर रजिस्ट्रेशन में से किसी एक विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। साथ ही अपना प्रदेश चुन लें।
अब गेट ओटीपी पर क्लिक करें। फिर मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें। फिर प्रोसेस फॉर रजिस्ट्रेशन विकल्प का चयन करें।
इसके बाद बाकी सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी। फिर आधार ऑथेंटिकेशन करवाएं।
अब आपको दस्तावेज अपलोड करना होगा। फिर सेव बटन पर क्लिक करें। जैसे ही आपका आवेदन स्वीकार होगा। स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा।