PF Withdrawal: उमंग ऐप से कैसे निकालें पीएफ का पैसा, ये रहा पूरा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
PF Withdrawal Online: ईपीएफओ मेंबर्स उमंग ऐप का इस्तेमाल कर अपने पीएफ अकाउंट को फोन से ट्रैक कर सकते हैं।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Wed, 21 Jun 2023 03:51:39 PM (IST)
Updated Date: Wed, 21 Jun 2023 03:57:32 PM (IST)
PF Withdrawal Online: ईपीएफओ मेंबर्स उमंग ऐप का इस्तेमाल कर अपने पीएफ अकाउंट को फोन से ट्रैक कर सकते हैं। PF Withdrawal Online: ईपीएफओ के सदस्य घर बैठे मोबाइल के जरिए पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, एडवांस और पेंशन क्लेम उमंग ऐप या ईपीएफओ पोर्टल के माध्यम से किए जा सकते हैं। इसके लिए ई-नॉमिनेशन जरूरी है। ईपीएफओ मेंबर्स उमंग ऐप का इस्तेमाल कर अपने पीएफ अकाउंट को फोन से ट्रैक कर सकते हैं।
उमंग ऐप पर ईपीएफओ सेवाओं के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले उमंग ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करें।
- ऐप ओपन करें। आधार कार्ड नंबर और पासवर्ड डालकर साइन इन करें।
- लॉगइन करने के बाद सेवाओं की लिस्ट में ईपीएफओ सर्विस चुनें।
- आप जिस ईपीएफओ सेवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसका चयन करें।
पीएफ से पैसा निकालने के लिए इन चरणों का पालन करें
- उमंग ऐप पर जाएं और साइन इन करें।
- अब सेवाओं की सूची में ईपीएफओ सर्विस को चुनें।
- रेज क्लेम विकल्प पर जाएं। अपना यूएएन नंबर और ओटीपी सबमिट करें।
- जरूरी विवरण दर्ज करें और अनुरोध पर क्लिक करें।
- आपको अपने रिक्वेस्ट के लिए एक पावती संख्या प्राप्त होगी।
उमंग ऐप पर इन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं
- पीएफ बैलैंस चेक करने के लिए कर सकते हैं।
- केवाईसी विवरण अपडेट कर सकते हैं।
- पास पासबुक देख सकते हैं।
- लाइफ सर्टिफिकेट बनाया जा सकता है।
- पेंशन भुगतान आदेश डाउनलोड किया जा सकता है।
जानिए ईपीएफओ यूएन पोर्टल पर ऑनलाइन ई-नॉमिनेशन कैसे भरें?
- ईपीएफओ के पोर्टल epfindia.gov.in पर जाएं।
- यूएन पोर्टल पर लॉगइन करें।
- मैनेज टैब में जाकर ई-नॉमिनेशन का चयन करें।
- अब प्रोवाइड डिटेल्स पर जाएं और सेव पर क्लिक करें।
- फैमिली डिक्लेरेशन अपडेट करने के लिए यस पर क्लि करें।
- अब फोटो अपलोड करें। जिसका साइज 100KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- नॉमिनी की जानकारी भरें। सभी जानकारी भरने के बाद सेव ईपीएफ नॉमिनेशन पर क्लिक करें।
- आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के जरिए साइन इन करें।