नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। शहर के बाजार में बच्चों और युवाओं के लिए भी खास डिजाइन के गर्म कपड़े उपलब्ध हैं। नवंबर माह शुरू होने के साथ ही जैसे-जैसे दिन गुजर रहा है, वैसे-वैसे ही ठंड की दस्तक होने लगी है। आने वाले एक सप्ताह के भीतर ठंड बढ़ जाएगी। ऐसे में लोग ठंड से बचने और इस मौसम को इंजाय करने के लिए गर्म कपड़े खरीदना भी चालू कर चुके है। इस बार उलन मार्केट में गर्म कपड़ों में फैशन का तड़का लगाया गया है।
ब्रांडेड कंपनियों के साथ तिब्बती उलन बाजार में भी लेटेस्ट फैशन को ध्यान में रखकर गर्म कपड़े उपलब्ध हैं। खासतौर से इस बार के उलन मार्केट में महिलाओं के लिए बहुत कुछ नया आया है। ये गर्म कपड़े पहनने से गर्मी तो मिलेगी, साथ ही महिलाओं की सुंदरता पर भी चार-चांद लगेगा। क्योंकि इस बार महिलाओं की पसंद क विशेष ध्यान रखा गया है। इसे महिलाएं साड़ी के साथ पहन सकेंगी। इसी तरह से गर्म कपड़ों में अन्य नए डिजाइन भी हैं, जिन्हें महिलाएं पसंद कर रही हैं।
एवरग्रीन है लेदर लुक
गर्म कपड़ों में लेदर लुक एवरग्रीन है। लेदर के जैकेट पहले खासतौर से पुरुषों के लिए ही डिजाइन किया जाता था, लेकिन कुछ सालों से युवतियों व महिलाओं के लिए भी लेदर जैकेट आने लगे हैं। ये जरूर कुछ महंगे रहते हैं, लेकिन इसको पहनने से एक बोल्ड लुक मिलता है। ऐसे में खासतौर से युवतियां भी लेदर जैकेट खरीदने लगी हैं। इसमे भी पुरुषों की तरह ब्लैक लेदर जैकेट युवतियों के आन डिमांड लिस्ट में है।
पारंपरिक से लेकर वेस्टर्न तक
बाजार में उलन मार्केट के हर कोने में गर्म कपड़ों की भरमार है। स्वेटर, जैकेट, कोट, मफलर, टोपी, दस्ताने, सब कुछ यहां मौजूद हैं। इस बार मार्केट में लेटेस्ट फैशन के हिसाब से डिजाइन किए गए कपड़े भी देखने को मिल रहे हैं। चाहे आप पारंपरिक गर्म कपड़े पसंद करती हों या फिर वेस्टर्न, यहां आपको अपनी पसंद के कपड़े आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा, आपको बजट के हिसाब से कपड़े भी मिल रहे हैं। आप कम बजट में खरीदारी करना चाहती हों या फिर ब्रांडेड कपड़े खरीदना चाहती हैं सबकुछ बाजार में उपलब्ध हैं।
ये है नया ट्रेंड
इस साल ओवरसाइज़्ड स्वेटर, फर जैकेट और कलरफुल जैकेट काफी ट्रेंड में हैं। कलर: न्यूट्रल कलर्स जैसे कि बेज, ग्रे और ब्लैक काफी पापुलर हैं। - फैब्रिक वूल, काश्मीर और फर जैसे फैब्रिक काफी पसंद किए जा रहे हैं।
करबला रोड स्थित फास्ट फारवड के संचालक गोपाल आहुजा का कहना है कि महिलाओं के गर्म कपड़ों पर इस बार विशेष ध्यान दिया गया है। इसी तरह बच्चों के लिए भी नए डिजाइन के स्वेटर, जैकेट उपलब्ध हैं।
पुरुषों और बुजुर्गों के लिए पुराने स्टाइल के स्वेटर के साथ डेनिम जैकेट, लेदर जैकेट, साल आदि मौजूद हैं। इसकी खरीदारी अभी से शुरू हो गई है। कुल मिलाकर हर आयु वर्ग को ध्यान में रखते हुए नए स्टाइल के गर्म कपड़े बाजार में उतारे गए हैं।