LIC Unclaimed Amount: यदि आप एलआईसी के ग्राहक है। पेंडिंग क्लेम या जमा रकम चेक करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। आज हम आपको सरल प्रोसेस बताने जा रहे हैं। जिससे आप आसानी से पेंडिंग क्लेम या राशि देख सकते हैं। कई ऐसे कस्टमर्स हैं जिन्होंने भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी ले रखी है। किसी कारण से इसका क्लेम समय पर नहीं ले पाते हैं।
एलआईसी पर अनक्लेम अमाउंट
एलआईसी अपने ग्राहकों को सुविधा देती है कि वो वेबसाइट पर जाकर क्लेम या बकाया रकम को चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम की वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाना होगा। अब पॉलिसी नंबर, नाम, जन्मतिथि और पैन कार्ड नंबर की जानकारी देनी होगी। इसके बाद पॉलिसी क्लेम और राशि को चेक करने की सुविधा मिल जाती है।
कैसे जानें अपना बकाया राशि
स्टेप 1- सबसे पहले एलआईसी की वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब https://customer.onlinelic.in/ पर क्लिक करें।
स्टेप 3- यहां अपनी डिटेल भर कर चेक करें।
एलआईसी में संपर्क करें
यदि आप यहां दिए गए तरीकों से राशि चेक नहीं कर पा रहे हैं, तो एलआईसी के दफ्तर में संपर्क कर सकते हैं। वहां आपको पेंडिंग रकम के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद LIC की ओर से केवाईसी पूरी कर अनक्लेम रकम के भुगतान का प्रोसेस शुरू होता है। बता दें एलआईसी बिना केवाईसी के पेंडिंग राशि को नहीं देता है।
यह भी पढ़ें-
LIC Policy: इस स्कीम में 45 रुपये निवेश करके उठा सकते हैं 36 हजार का लाभ, जानिए डिटेल्स
Digital Gold Investment: सिर्फ 1 रुपये में खरीदें 24K गोल्ड, जानिए सभी डिटेल
Pension Portal: पेंशनर्स के लिए शुरू हुआ नया पोर्टल, मिलेगी ये खास सुविधा