एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी: केवल 259 रुपये का निवेश, मिलेंगे 11 लाख रुपये, जानिए डिटेल्स
Jeevan Tarun Policy: जीवन तरुण पॉलिसी व्यक्तिगत जीवन बीमा सेविंग स्कीम है। इस योजना में निवेश करने पर सुरक्षा और बचत दोनों का लाभ मिलेगा।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Sun, 23 Apr 2023 02:59:27 PM (IST)
Updated Date: Sun, 23 Apr 2023 02:59:27 PM (IST)
LIC Jeevan Tarun Policy: जीवन तरुण पॉलिसी व्यक्तिगत जीवन बीमा सेविंग स्कीम है। इस योजना में निवेश करने पर सुरक्षा और बचत दोनों का लाभ मिलेगा। LIC Jeevan Tarun Policy: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी हर उम्र के लोगों के लिए प्लान पेश करती है। बीमा कंपनी की कई योजनाएं काफी लोकप्रिय हैं। इन्हीं में से एक जीवन तरुण पॉलिसी है। यदि आप अपने बच्चों के लिए निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो जीवन तरुण पॉलिसी में निवेश कर सकत हैं।
जीवन तरुण पॉलिसी व्यक्तिगत जीवन बीमा सेविंग स्कीम है। इस योजना में निवेश करने पर सुरक्षा और बचत दोनों का लाभ मिलेगा। अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा और अन्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस पॉलिसी में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। बच्चों की उम्र कम से कम 90 दिन होनी चाहिए। वहीं, 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए प्लान नहीं लिया जा सकता है।
प्रीमियम का भुगतान कब तक करना होगा?
जीवन तरुण पॉलिसी में माता-पिता को बच्चे के 20 साल होने तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है। जब बच्चा 25 साल का हो जाए तो करीब 75 हजार रुपये के सम एश्योर्ड के लिए पॉलिसी ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए अधिकतम सीमा नहीं है। यदि आप 12 साल के बाद पॉलिसी खरीदते हैं, तो बीमा की अवधि 13 साल और न्यूनतम राशि 5 लाख रुपये होगी।
प्रीमियम का भुगतान
इस पॉलिसी के लिए प्रीमियम का भुगतान सालाना, 6 महीने, 3 महीने या मासिक किया जा सकता है। अगर आप अपने बच्चे के लिए रोजाना 259 रुपये बचाते हैं और पॉलिसी में निवेश करते हैं। तब आपका वार्षिक प्रीमियम 93,351 रुपये होगा। इस तरह 8 साल में कुल निवेश 7,32,738 रुपये होगा। उसके बाद निवेश पर 3,70,500 रुपये का बोनस मिलेगा। इस तरह आपके बच्चे को 11 लाख रुपये से ज्यादा मिलेंगे।