PM Maandhan Yojana 2023: केंद्र सरकार ने अंसगठित कामगारों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शुरू की है। इस स्कीम के तहत असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को पेंशन मिलती है। इस योजना के उद्देश्य उनकी आर्थिक मदद करना है। मानधन योजना के लाभार्थी की अगर मृत्यु हो जाती है, तो उसकी नॉमिनी को पेंशन का 50% मिलता है।
इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा, जो हर महीने 15 हजार रुपये तक कमाते हैं। साथ ही व्यक्ति की आयु 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। योजना के तहत लाभार्थी जितनी धनराशि जमा करता है, उतनी ही रकम सरकार भी जमा करती है। इसमें 55 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है।
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- घर का पता
- इस योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले आवेदक को अपनी जरूरी दस्तावेज लेकर जनसेवा केंद्र पर जाना होगा।
- एजेंट द्वारा मानधन योजन का फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।
1. सबसे पहले आपको मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. होम पेज पर क्लिक हियर टू अप्लाई नाउ पर क्लिक करें।
3. अब आपको Self Enrollment का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
4. मोबाइल नंबर दर्ज करें और Proceed पर क्लिक करें।
5. अब अपना नाम, ईमेल आईडी, कैप्चा कोड भरने के बाद ओटीपी डालें।
6. अब आपको जरूरी डॉक्टूमेंट्स अपलोड करने होंगे।
7. आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद प्रिंटआउट निकाल लें।
यह भी पढ़ें-
LML Star Scooter: स्कूटर पर भी लगा सकते हैं स्टेटस, अन्य फीचर्स जानकार आ जाएगा लालच
PPF Death Claim Rules: पीपीएफ खाताधारक की मृत्यु होने पर कैसे करें पैसों के लिए क्लेम, जानिए प्रोसेस