Indore Market : तुअर, उड़द, चने की ग्राहकी कम होने से दाम घटे, यह है बाजार का आगामी अनुमान
Indore Market : व्यापारियों के मुताबिक भाव घटने के बावजूद दाल-दलहन की मांग नहीं बढ़ पा रही है। इसका सीधा असर दाल मिलों पर हो रहा है।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Mon, 21 Dec 2020 10:10:22 PM (IST)
Updated Date: Tue, 22 Dec 2020 12:34:43 AM (IST)
Indore Market : दाल-दलहन की मांग लगातार कमजोर रहने की वजह से मध्य प्रदेश की दाल मिलें करीब 50 प्रतिशत क्षमता पर चल रही हैं। कुछ महीनों से तुअर, उड़द और चने की ग्राहकी कम है, जिसका असर इनके भाव पर देखा जा रहा है। दाल मिलरों के मुताबिक दलहन के भाव घटने की वजह आपूर्ति का दबाव नहीं, बल्कि कमजोर मांग है। दाल मिलर सुजय काबरा ने बताया कि कर्नाटक जैसे कुछ राज्यों में नए तुअर की आवक शुरू हो गई है। अन्य राज्यों में इसकी आवक शुरू होने वाली है। जनवरी के अंत तक चने की नई फसल भी बाजार में आने लगेगी। इस साल बुआई कुछ देर से हुई है, लिहाजा नए चने की आवक में औसत से करीब 15 दिन की देरी होगी। मध्य प्रदेश में फरवरी के अंत तक नए माल की आवक का दबाव बनेगा। ऐसे में भाव चढ़ने की संभावना कम है। इस बीच ज्यादातर दलहन का आयात कोटा पूरा हो गया है। मूंग अपवाद है, जिसका आयात 31 मार्च तक जारी रहेगा। जाहिर है, एक तरफ तुअर और चने की नई फसल मंडियों में आएगी और मूंग में आयातित माल का दबाव बढ़ेगा। ऐसे में अगले कुछ दिन भाव दबाव में ही रहने के आसार हैं। व्यापारियों के मुताबिक भाव घटने के बावजूद दाल-दलहन की मांग नहीं बढ़ पा रही है। इसका सीधा असर दाल मिलों पर हो रहा है।
- आपूर्ति का दबाव नहीं, कमजोर ग्राहकी ने बढ़ाई दाल उद्योग की परेशानी
- कर्नाटक जैसे कुछ राज्यों में शुरू हुई नए तुअर की आवक
- नए चने की आवक औसत से करीब 15 दिन देर से शुरू होगी
- जनवरी के अंत तक चने की नई फसल बाजार में आने लगेगी
- मध्य प्रदेश में फरवरी के अंत तक नए चने की आवक बढ़ेगी
- मूंग आयात 31 मार्च तक जारी रहने से बढ़ सकता है दबाव