Gram Suraksha Yojana: बुढ़ापे की लाठी बन जाएगी ये योजना, 50 रुपये निवेश पर मिलेंगे 35 लाख
Gram Suraksha Yojana: 19 से 55 साल की आयु के भारतीय नागरिक ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश कर सकते हैं। सालाना दस हजार से लेकर दस लाख रुपये तक इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Wed, 31 Jan 2024 04:12:57 PM (IST)
Updated Date: Wed, 31 Jan 2024 04:12:57 PM (IST)
Gram Suraksha Yojana डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Gram Suraksha Yojana In Hindi: निवेश और बचत शुरू करने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। इन्हीं में से एक पोस्ट ऑफिस की योजनाएं हैं। ये स्कीम्स जोखिम मुक्त आती हैं। इन्वेस्टमेंट पर बिना रिस्क हाई रिटर्न के कारण लोग डाकघर की योजनाओं को पसंद करते हैं। इन्हीं में से एक ग्राम सुरक्षा योजना है, जो आपके बुढ़ापे का सहारा बन सकती है।
क्या है ग्राम सुरक्षा योजना? (What is Gram Suraksha Yojana)
19 से 55 साल की आयु के भारतीय नागरिक ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश कर सकते हैं। सालाना दस हजार से लेकर दस लाख रुपये तक इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है। निवेश मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक आधार पर किया जा सकता है। 80 वर्ष की आयु में निवेशकों को बोनस के साथ रिटर्न मिलता है। अगर किसी व्यक्ति की मौत मैच्योरिटी से पहले हो जाती है, तो राशि नॉमिनी को मिलेगी।
ग्राम सुरक्षा योजना की विशेषताएं (Gram Suraksha Yojana Features)
इस योजना में निवेश करने वाला व्यक्ति चार साल बाद लोन ले सकता है। पांच साल के बाद निवेश पर बोनस का दावा कर सकते है। शुरुआत के तीन साल बाद निवेश को सरेंडर किया जा सकता है।
ग्राम सुरक्षा योजना का प्रीमियम (Gram Suraksha Yojana Premium)
यदि कोई निवेशक 19 साल की उम्र में 10 लाख रुपये की ग्राम सुरक्षा योजना खरीदता है, तो उसे 55 साल तक हर महीने 1515 रुपये का प्रीमियम देना होगा। यानि करीब 50 रुपये प्रतिदिन। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश करने वाले लाभार्थी को मैच्योरिटी के बाद 35 लाख रुपये मिलेंगे।