Free Credit Card: कई बैंक आपको क्रेडिक कार्ड के लिए कॉल करते हैं। वे क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आकर्षक ऑफर पेश करते हैं। कई बैंक दावा करते हैं कि क्रेडिट कार्ड फ्री हैं, लेकिन क्या सच में क्रेडिट कार्ड मुफ्त होते हैं, या कोई छिपे हुए शुक्ल है या नियम और शर्तें लागू हैं। लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड का क्या मतलब है? दरअसल, बैंक क्रेडिट कार्ड पर वार्षिक शुल्क लेते हैं। एक तरह से यह सालाना मेंटनेंस फीस है। हालांकि कई बैंक क्रेडिट कार्ड पर सालाना शुल्क नहीं लेते हैं। ग्राहक को लाइफटाइम के लिए फ्री कार्ड के रूप में पेश करते हैं, लेकिन पहले समझें कि क्रेडिट कार्ड सच में फ्री होते हैं।
कई कार्ड्स में नहीं होता एनुअल फीस
कई क्रेडिट कार्ड बिना एनुअल फीस के आते है। ग्राहक इस पर रिवॉर्ड और बेनेफिट्स पा सकते हैं। रेगुलर क्रेडिट कार्ड के मुकाबले हो सकता है कि ज्यादा बड़े रिवॉर्ड पॉइंट्स न मिलें। फिर भी बिना वार्षिक शुल्क चुकाए इनका मुफ्त में लाभ उठा सकते हैं। इस तरह से ये फायदे की चीज हो सकती है। कुछ क्रेडिट कार्ड के साथ ये शर्त जुड़ी होती है कि वार्षिक फीस न भरे जाने के लिए पैसा खर्च करना पड़ेगा।
फाइनप्रिंट पढ़ना जरूरी
इसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड का फाइनप्रिंट पढ़ना होगा। कहीं कार्ड पर ऐसी कोई शर्त तो नहीं। दूसरा, यदि आप वार्षिक फीस माफ कराने के चक्कर में निश्चित फीस तक पैसे खर्च करने को तैयार हैं, तो यह फायदे का सौदा नहीं होगा।
ग्राहक के पास दो विकल्प
इसके अलावा कुछ बैंक साल या शुरुआती कुछ वर्षों के लिए जीरो एनुअल फीस रखते हैं, लेकिन बाद में छूट खत्म हो जाती है। उसके बाद आपके पास दो ही विकल्प है। वार्षिक फीस भरें या क्रेडिट कार्ड बंद कराएं।