काम की खबर: नौकरीपेशा हैं तो रहें अलर्ट, EPF Account में ये गलतियां नहीं सुधारी तो फंड निकालने में आ जाएगा पसीना
Change Name in EPF Account: अगर आप ईपीफओ के सदस्य हैं तो अपने अकाउंट में कोई बदलाव करना चाहते हैं, तो आप बिना फॉर्म भरे ऑनलाइन कर सकते हैं। इससे पहले कर्मचारियों को नियोक्ता द्वारा हस्ताक्षरित संयुक्त घोषणा पत्र जमा करना होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। ईपीएफओ के सदस्य ऑनलाइन 11 बदलाव कर सकते हैं।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Wed, 10 Jul 2024 05:27:46 PM (IST)
Updated Date: Thu, 11 Jul 2024 07:00:00 AM (IST)
EPFO के सदस्य अकाउंट में नाम और जन्मतिथि में बदलाव कर सकते हैं। HighLights
- अगर आप नौकरीपेशा हैं तो पीएफ खाते से वाकिफ होंगे।
- पीएफ अकाउंट रिटायरमेंट के लिए बेहतर सेविंग स्कीम है।
- पीएफ खाते में 11 तरीके की जानकारी अपडेट कर सकते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Change Name in EPF Account: अगर आप सरकारी या प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं, तो आपके वेतन का कुछ हिस्सा 'कर्मचारी भविष्य निधि' में जमा होता होगा। आपके फ्यूचर को सुरक्षित करने के लिए ये पैसा जमा किया जाता है। फिलहाल सरकार ईपीएफओ पर 8.25% ब्याज दे रही है।
ईपीएफओ में जमा हुई रकम बुढ़ापे का सहारा होती है। वहीं, इमरजेंसी पर कुछ फंड निकाला जा सकता है। कई बार पीएफ खाते में नाम या जन्म तारीख गलत हो जाती है और आधार कार्ड में दी गई जानकारी से मेल नहीं खाती है। ऐसे में बाद में पैसा निकालते समय काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आपके पीएफ खाते में कोई गलत जानकारी है तो आप ठीक करवा सकते हैं।
पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा
अगर आपके PF अकाउंट में दी गई जानकारी आधार कार्ड से मैच नहीं करती है तो आप ऑनलाइन सुधार सकते हैं। इसके लिए पहले कर्मचारी को आवेदन देना होता है। फिर आवेदन को नियोक्ता द्वारा अप्रूव किया जाता है। इसके बाद EPFO अधिकारी सुधार की जांच करके खाते को अपडेट कर देता है।
ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका
- सबसे पहले ईपीएफओ के पोर्टल पर जाएं। यूएन और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।
- होम पेज पर मैनेज> मॉडिफाई बेसिक डिटेल्स को सिलेक्ट करें।
- सही जानकारी भरें। इसके बाद सिस्टम आधार कार्ड के डाटा से वेरिफाई करेगा।
- जानकारी भरने के बाद अपडेट डिटेल्स पर क्लिक करें। इसके बाद नियोक्ता आगे की प्रोसेस पूरी करेगा।
कर्मचारी ऑनलाइन मोड के माध्यम से क्या बदल सकते हैं
- सदस्य का नाम
- सदस्य का लिंग
- जन्म तिथि
- पिता या माता का नाम
- संबंध
- वैवाहिक स्थिति
- नौकरी छोड़ने का कारण
- राष्ट्रीयता
- आधार