Bullion Market: सोने में आया उछाल, चांदी में दिखी नरमी, जानें आज के दाम
Bullion Market: सोमवार को सोना 110 रुपये उछलकर 33,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
By Neeraj Vyas
Edited By: Neeraj Vyas
Publish Date: Mon, 10 Jun 2019 05:51:07 PM (IST)
Updated Date: Mon, 10 Jun 2019 10:20:33 PM (IST)
नई दिल्ली। भारतीय बाजार में सोमवार को सोने की कीमत में उछाल नजर आया, वहीं दूसरी ओर चांदी में नरमी दिखाई दी। विदेशी बाजारों के कमजोर रुझानों के बावजूद स्थानीय ज्वेलरों द्वारा खरीदारी बढ़ाए जाने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोना 110 रुपये उछलकर 33,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के द्वारा खरीदारी घटाए जाने से चांदी हालांकि 500 रुपये फिसलकर 37,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय ज्वेलर्स की तरफ से खरीदारी बढ़ने की वजह से सोने की कीमत बढ़ी है, हालांकि विदेशी बाजारों में सुस्ती ने कीमत को ज्यादा नहीं बढ़ने दिया। न्यूयॉर्क में सोने में 1,327 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी में 14.82 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। अमेरिका और मैक्सिको के बीच समझौता हो जाने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग घट गई।
राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में 99.9 फीसदी खरा सोना 110 रुपये उछलकर 33,730 रुपये और 99.5 फीसदी खरा सोना भी इतनी ही मजबूती के साथ 33,560 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। आठ ग्राम सोने की गिन्नी हालांकि 26,700 रुपये प्रत्येक के भाव पर कायम रही। शनिवार को सोने में 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई थी। चांदी हाजिर 500 रुपये कम होकर 37,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। वीकली डिलीवरी भी 517 रुपये गिरकर 36,827 रुपये प्रति किलोग्राम की रह गई। चांदी के सिक्कों की कीमत प्रति सैकड़ा 80,000 रुपये खरीद और 81,000 रुपये बिक्री के स्तर पर कायम रही।