Delhi Apple Store: दिल्ली में दूसर एपल स्टोर खुल गया है। कंपनी के CEO टिम कुक ने दिल्ली के साकेत में स्टोर की ओपनिंग की। भारत का पहला Apple स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में है। जिसका उद्घाटन 18 अप्रैल को हुआ था। इंडिया में iPhone मैन्यूफैक्टरर कंपनी के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर कंपनी ने दो स्टोर खोलकर सौगात दी है।
साकेत में Apple स्टोर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसा ही दृश्य मुंबई के Apple स्टोर की ओपनिंग के दौरान देखने को मिला था। दो स्टोर खोलकर कंपनी भारतीय ग्राहकों के साथ कनेक्ट हो सकेगी। वहीं, कस्टमर्स को एक ही जगह Apple के सभी प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका मिलेगा।
#WATCH | People stand in queues at Delhi's Select City Walk Mall in Saket to witness the opening of India’s second Apple Store. pic.twitter.com/9mwk5gZmlu
— ANI (@ANI) April 20, 2023
दिल्ली का Apple स्टोर घुमावदार स्टोरफ्रंट के जरिए ग्राहकों का वेलकम करता है। प्रोडक्ट्स और एसेसरीज को डिस्प्ले करने के लिए व्हाइट ओक टेबल का इस्तेमाल किया है। स्टोर फीचर वॉल भारत में तैयार हुई है। साकेत स्टोर भी 100% रीन्यूएबल एनर्जी पर चलेगा।
#WATCH | Apple CEO Tim Cook inaugurates India’s second Apple Store at Delhi's Select City Walk Mall in Saket. pic.twitter.com/KnqGiaf7oX
— ANI (@ANI) April 20, 2023
दिल्ली के साकेत में खुला Apple स्टोर मुंबई के स्टोर से साइज में छोटा है। साकेत में 70 से ज्यादा कर्मचारी मौजूद रहेंगे। कंपनी ने 18 राज्यों से एक्सपर्ट्स चुने हैं। सभी एक्सपर्ट्स 15 से ज्यादा भाषाओं का ज्ञान रखते हैं।
#WATCH | Apple CEO Tim Cook meets customers visiting India’s second Apple Store at Delhi's Select City Walk Mall in Saket. pic.twitter.com/ZeEubKU92w
— ANI (@ANI) April 20, 2023
- ऑनलाइन ऑर्डर करने वाले ग्राहकों के लिए पिकअप स्टेशन है। यहां से ऑर्डर की डिलीवरी ले सकते हैं।
- साकेत स्टोर में 70 से ज्यादा कर्मचारी है, जो 18 राज्यों से आते हैं।
- ये टीम कस्टमर्स को कंपनी के नए प्रोडक्ट्स खरीदने में मदद करेगी।
- हैड्स-ऑन टेक्निकल और हार्डवेयर सपोर्ट के लिए ग्राहक जीनियस बार में रिजर्वेशन करा सकेंगे।
- जीनियस बार अपॉइंटमेंट डिवाइस सेट करने पर आईडी रिकवर, प्लान और सब्सक्रिप्शन बदलने में मदद करेगा।
- नया डिवाइस खरीदने के लिए पुराने डिवाइस को बदल सकते हैं।