Aadhaar Card Mobile Number Update: आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार जरूरी है। वहीं नया सिम कार्ड खरीदना हो, बैंक में अकाउंट खुलवाना या किसी स्कूल में एडमिशन लेना है, आधार के बिना ये काम नामुमकिन है। आधार कार्ड से जुड़ी कई सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध है। इसके अलावा आधार मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है। अगर आप अपने आधार कार्ड से जुड़ा नंबर भूल गए हैं या नया मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते हैं। आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर My Aadhaar में लॉगइन करें।
- यहां वेरीफाई आधार पर क्लिक करें।
- आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर आपको आधार कार्ड की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही आधार से लिंक मोबाइल नंबर के अंतिम चार अंक प्रदर्शित होंगे। इस तरह आर आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड नंबर जान सकते हैं।
- सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं और माय आधार में लॉगइन करें। अब Aadhaar Services पर क्लिक करें।
- अब Update Your Mobile Number लिंक पर जाना है।
- अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और OTP बटन पर क्लिक करें।
- ओटीपी सबमिट करने के बाद नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर को वेरिफाई करन के लिए UIDAI के जरिए नए नंबर पर OTP के लिए वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा। कोड सबमिट करते ही मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जाएगा।
अगर आधार कार्ड से जुड़ा आपका मोबाइल नंबर बंद या खो गया है। तब आपको नए नंबर को आधार से लिंक करवाने के लिए आधार केंद्र पर जाना होगा। आधार केंद्र पर अपना मूल आधार कार्ड और एक अन्य पहचान दस्तावेज ले जाना होगा। आधार कार्ड अपडेय या करेक्शन फॉर्म भरकर आप नया मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं।