बिजनेस डेस्क, इंदौर। Upcoming IPO: सोमवार (14 अक्टूबर) से शुरू हो रहे नए हफ्ते आईपीओ बाजार में काफी हलचल रहेगी। इस दौरान तीन आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होंगे। इनमें सबकी नजर हुंडई मोटर इंडिया पर टिकी है, जो देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। अन्य दो एसएमई सेगमेंट के आईपीओ हैं।
मेनबोर्ड और एसएमआई आईपीओ के जरिए 27,995 करोड़ रुपये जुटाएंगे। इसमें एसएमई सेगमेट वाले इश्यू का साइज 125 करोड़ रुपये है। आइए अपकमिंग आईपीओ के बारे में जानते हैं।
हुंडई मोटर 15 से 17 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। आईपीओ का साइज 27,870.16 करोड़ रुपये है। इसका प्राइस बैंड 1865 से 1960 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में सात शेयर रहेंगे। रिटेल निवेशकों को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से न्यूनतम13,720 रुपये का निवेश करना होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 18 अक्टूबर और लिस्टिंग 22 अक्टूबर को होगी।
लक्ष्य पॉवरटेक का आईपीओ 16 से 18 अक्टूबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा। इश्यू का साइज पचास करोड़ रुपये है। इस आईपीओ में 49.91 करोड़ के 27.72 लाख फ्रेश इश्यू शेयर जारी किए जाएंगे। प्राइस बैंड 171 से 180 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रहेगा। इसका अलॉटमेंट 21 अक्टूबर को होगा।
फ्रेशरा एग्रो का आईपीओ 17 अक्टूबर को खुलने वाला है। कंपनी 75.39 करोड़ की फ्रेश इक्विटी जारी करेगी। प्राइस बैंड 110 से 116 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है। 17 से 21 अक्टूबर तक निवेशक सब्सक्राइब कर सकेंगे। इसका अलॉटमेंट 22 अक्टूबर को होगा।