दलाल स्ट्रीट में मुनाफावसूली का बोलबाला
मंगलवार को यह संवेदी सूचकांक 520.91 अंक उछला था, जो पांच महीनों में इसकी सबसे बड़ी छलांग थी।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 19 Oct 2016 07:04:19 PM (IST)
Updated Date: Wed, 19 Oct 2016 07:08:03 PM (IST)
मुंबई। दलाल स्ट्रीट में बुधवार को मुनाफावसूली का बोलबाला रहा। चुनिंदा शेयरों में निवेशकों की बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 66.51 अंक लुढ़ककर 27984.37 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को यह संवेदी सूचकांक 520.91 अंक उछला था, जो पांच महीनों में इसकी सबसे बड़ी छलांग थी।
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 18.80 अंक फिसलकर 8659.10 अंक पर पहुंच गया। यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ईसीबी) की गुरुवार को होने वाली बैठक से पहले विदेशी बाजारों में उठापटक रही।
इसका घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर प्रतिकूल असर पड़ा। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स इस दिन 28112.36 अंक पर मजबूत खुला। इसका ऊंचा स्तर 28131.07 अंक रहा।
निवेशकों की बिकवाली के झोंके में इसने 27926.17 अंक का निचला स्तर छू लिया। बीएसई के सूचकांकों में एफएमसीजी, रियल एस्टेट, ऑटो, बैंकिंग और कैपिटल गुड्स ज्यादा गिरे। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 14 के शेयर टूटे, जबकि 16 में बढ़त दर्ज की गई।
सोना सुधरा, चांदी फिसली
विदेश में मजबूती के बीच आभूषण निर्माताओं ने सोने में लिवाली की। इसके चलते स्थानीय सराफा बाजार में बुधवार को पीली धातु 55 रुपये और सुधरकर 30 हजार 380 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। बीते सत्र में यह 75 रुपये मजबूत हुई थी। इसके उलट औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग के अभाव में चांदी 50 रुपये टूटकर 42 हजार 550 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।