डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Budget 2024-25 for Tourism। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सरकार का अंतरिम बजट पेश कर रही है। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लक्षद्वीप का भी जिक्र किया, जिससे मालदीव की मुइज्जू सरकार को एक बार फिर मिर्ची लग सकती है।
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लक्षद्वीप का विशेष तौर पर जिक्र करते हुए कहा कि घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लक्षद्वीप सहित हमारे द्वीपों पर बंदरगाह कनेक्टिविटी, पर्यटन बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के लिए परियोजनाएं शुरू की जाएगी। बजट भाषण में वित्त मंत्री के लक्षद्वीप पर्यटन विकास के कई योजनाओं की घोषणा कर सकती है। ऐसी भी संभावना है कि सरकार लक्षद्वीप सहित अन्य द्वीपों पर अच्छे होटलों के विकसित करने के लिए इन्सेंटिव देने की भी घोषणा कर सकती है।
सत्ता में आने के बाद से ही मालदीव की मुइज्जू सरकार भारत विरोधी रुख अपना रही है। चीन समर्थक मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अब खुद ही बड़ी मुश्किल में फंसते दिखाई दे रहे हैं। भारत विरोधी रुख के कारण मालदीव की मुख्य विपक्षी पार्टी मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) ने मुइज्जू सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी पूरी कर रही है और इस मामले में अन्य विपक्षी दलों का भी साथ मिल रहा है।
भारत से तनाव के बीच मालदीव का रुख करने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है। पर्यटन मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक माह में मालदीव आने वाले पर्यटकों में भारतीय समुदाय के लोगों की संख्या तीसरे से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। बीते कुछ समय में चीन पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।