बिजनेस डेस्क, इंदौर (Fake Message Alert)। इन दिनों साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं। सरकारी विभागों के नाम से भी ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता है। इसमें लोगों को नौकरी लगने अथवा आर्थिक सहायता देने का झांसा दिया जाता है।
बता दें कि इन मैसेज के जरिए लोगों से पर्सनल डिटेल्स भी मांगी जाती हैं। इन दिनों लोगों को एक ऐसा ही 5फर्जी मैसेज मिल रहा है। इसको लेकर पीआईबी ने लोगों को अलर्ट किया है।
दरअसल, लोगों को अब वित्त मंत्रालय के नाम पर मैसेज भेजे जा रहे हैं। इसमें गरीब वर्ग को 46 हजार 715 रुपये रुपये देने का झांसा दिया जा रहा है। इसके जरिए पर्सनल डिटेल्स मांगी जा रही है। अब पीआईबी ने इस मैसेज का फैक्ट चेक किया है और लोगों को इससे बचने के लिए कहा है।
A #WhatsApp message with a link claims to offer financial aid of ₹46, 715 to the poor class in the name of the Ministry of Finance and, is further seeking the recipient's personal details#PIBFactCheck
✔️This message is #FAKE
✔️@FinMinIndia has announced no such aid! pic.twitter.com/rFrYeBsbfd
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 25, 2024
पीआईबी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इस दावे का खंडन करते ही हुए उस मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें लोगों को रुपये मिलने की बात कही जा रही है। मैसेज में कहा गया है कि ‘भारतीय लोगों द्वारा अनुभव किए गए वित्तीय संकट को ध्यान में रखते हुए, वित्त मंत्रालय ने संकट की गंभीरता को कम करने के लिए प्रत्येक नागरिक को (46 हजार 715 रुपये) की राशि देने का निर्णय लिया है।’
पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में बताया कि एक WhatsApp मैसेज के जरिए लोगों को एक लिंक भेजी जा रही है और वित्त मंत्रालय के नाम पर गरीब वर्ग को आर्थिक सहायता देने का दावा किया गया है। इसमें पर्सनल डिटेल्स भी मांगी गई है। पीआईबी ने बताया कि यह मैसेज फेक है। वित्त मंत्रालय ने ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की है।