इंदौर (व्यापार प्रतिनिधि)। त्योहारी मांग के बीच कम स्टॉक की वजह से शनिवार को करीब-करीब सभी तेल-तिलहन के भाव बढ़ गए, जबकि सरसों के भाव यथावत रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से घरेलू बाजार भाव को सपोर्ट मिला। बाजार सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोयाबीन और सभी खाद्य तेल की कीमतों में सुधार का रुझान रहा। मलेशिया में भारी बारिश के कारण उत्पादन प्रभावित होने की वजह से पाम तेल की कीमतें तेज रहीं। पूरी दुनिया में सोयाबीन और इसके तेल का स्टॉक घटा है। सूरजमुखी की फसल भी इस साल कम है। हफ्ताभर पहले पाम तेल 705 डॉलर प्रति टन था, जो अब बढ़कर 785 डॉलर प्रति टन हो गया है। चार-पांच दिन पहले सोयाबीन डीगम 840 डॉलर प्रति टन था, जो फिलहाल 902 डॉलर प्रति टन के स्तर पर पहुंच गया है।
कपास्या खलीः इंदौर 1450, देवास 1450, उज्जैन 1450, खंडवा 1425, बुरहानपुर 1425 और अकोला 1925 रुपये प्रति 60 किलो बोरी।
सरसों की कम बोली निरस्त
नैफेड ने शनिवार को सरसों का कुछ स्टॉक 5,101 रुपये प्रति क्विंटल बेचा। इस सरकारी एजेंसी ने बाकी बिकवाली के लिए लगाई गई कम बोली निरस्त कर दी। दिक्कत यह है कि त्योहारी मांग धीरे-धीरे बढ़ेगी और तेल मिलों व व्यापारियों के पास सरसों का स्टॉक नहीं है। इसके अलावा सरसों की आगामी फसल आने में लगभग पांच महीने लगेंगे। सर्दियों में हरी सब्जियां आने के बाद आम तौर पर सरसों तेल की मांग बढ़ जाती है।
सोयाबीन उत्पादन घटने की आशंका
मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसल को नुकसान पहुंचा है, जिससे उत्पादन घटने की संभावना है। गुजरात और महाराष्ट्र में मूंगफली व सूरजमुखी फिलहाल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे बिक रहे हैं। कुछ अन्य मूंगफली उत्पादक राज्यों में राज्य सरकार की ओर से एमएसपी पर मूंगफली खरीद के आश्वासन से इसके तेल की कीमतों में सुधार आया है।
महंगा हुआ सोयाबीन रिफाइंड
इंदौर में शनिवार को सोयाबीन रिफाइंड 20 रुपये और पाम तेल के भाव में 10 रुपये प्रति 10 किलो की तेजी दर्ज की गई। सरसों निमाड़ी 4800 से 4850 और रायडा 4250 से 4300 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल इंदौर 1270 से 1290, सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 940 से 945, सोयाबीन सॉल्वेंट 890 से 895 और पाम तेल 910 से 915 रुपये प्रति 10 किलो। बजरंग 942, अविएग्रो व अंबुजा 945, कालापीपल अंबिका 940, नीमच धानुका 931, नीमच एमएस 932, पचोर एमएस 936 और मंदसौर अमृत 934 रुपये प्रति 10 किलो।