
LPG Gas Cylinder Price नई दिल्ली, एजेंसी। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के परिणाम से पहले सरकार ने महंगाई से राहत देने वाला कदम उठाया है। जिसके चलते 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 70 रुपये की कटौती की गई है और यह कटौती आज से ही लागू हो चुकी है।
गौरतलब है कि प्रत्येक माह की एक तारीख को गैस सिलेंडर के नए दाम (LPG Gas Cylinder New Price) जारी किए जाते हैं। इसी के चलते इंडियन ऑयल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के नए दाम जारी किए हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में 19 किलो वाला गैस सिलेंडर दिल्ली 69.50 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये कलकत्ता में 72 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये सस्ता मिलेगा।
नई कीमतों के अनुसार दिल्ली में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर (Gas Cylinder Price in Delhi) 1745.50 रुपये के बजाए 1676 रुपये का मिलेगा। वहीं मुंबई में गैस सिलेंडर की कीमत 1698.50 रुपये से घटकर 1629 रुपये हो गई है। कलकत्ता में कीमत 1859 रुपये से घटकर 1787 रुपये और चेन्नई में 1911 रुपये में घटाकर 1840.50 रुपये कर दी गई है।

बता दें कि ऑयल कंपनियों ने इससे पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में अप्रैल और मई में भी कटौती थी। उस समय करीब 20 रुपये कम किए गए थे। वहीं अब करीब 70 रुपये दाम कम किए गए हैं। लिहाजा यह लगातार तीसरा महीना है, जब इनकी कीमतों में कमी आई है।
ऑयल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, लिहाजा इसकी कीमत यथावत रहेगी। फिलहाल दिल्ली में 14 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 803 रुपये और उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए 603 रुपये है। जबकि मुंबई में 802.50 रुपये, कलकत्ता में 829 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिल रहा है।