बिजनेस डेस्क, इंदौर (Gold Silver Rate Today)। गणेश उत्सव सहित अन्य त्योहारों से पूर्व इंदौर में सोना-चांदी की कीमतों में उछाल देखा गया। सोने की कीमत 250 रुपये उछलकर 73 हजार 850 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। वहीं, चांदी के दाम में 700 रुपये बढ़ोतरी देखी गई और इसके दाम 87 हजार रुपये प्रति किलो बने हुए हैं।
सोमवार को काॅमेक्स पर सोना 14 डाॅलर बढ़कर 2 हजार 525 डाॅलर प्रति औंस और चांदी 33 सेंट उछलकर 30.15 डाॅलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इससे भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई।
कॉमेक्स पर सोना वायदा 2525 डालर तक जाने के बाद नीचे में 2 हजार 408 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 30.15 डालर तक जाने के बाद 30.14 डालर और फिर नीचे में 29.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
इंदौर सराफा बाजार में सोना कैडबरी रवा नकद में 73 हजार 850 रुपये, सोना (RTGS) 73 हजार 950 रुपये और सोना (91.60 कैरेट RTGS) 67 हजार 500 रुपये प्रति दस ग्राम कीमत पर बना हुआ है। शनिवार को सोने के दाम 73 हजार 600 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए थे।
वहीं, चांदी चौरसा नकद की 87 हजार रुपये, चांदी चौरसा (RTGS) की 87 हजार 100 रुपये, चांदी टंच की 87 हजार 100 रुपये प्रति किलो कीमत बनी हुई है। जबकि, चांदी सिक्के के दाम 960 रुपये प्रति नग है। शनिवार को चांदी चौरसा नकद के दाम 86 हजार 300 रुपये पर बंद हुए थे।
सोना स्टैंडर्ड | 73 हजार 900 रुपये प्रति दस ग्राम |
सोना रवा | 73 हजार 800 रुपये प्रति दस ग्राम |
चांदी पाट | 87 हजार 200 रुपये किलो |
चांदी टंच | 87 हजार 100 रुपये किलो |
सोना स्टैंडर्ड | 73 हजार 950 से 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम |
चांदी चौरसा | 87 हजार 500 रुपये प्रति किलो |
चांदी टंच | 87 हजार 600 रुपये प्रति किलो |
भारत में बढ़ा आयात
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सोने का आयात लगातार बढ़ रहा है। इससे पहले अप्रैल से जून की तिमाही में भारत का सोने का आयात 5 प्रतिशत घट गया था। अब स्विट्जरलैंड की रिफाइनरी ने भी रिपोर्ट दी है कि भारत और ब्रिटेन में सोने की मांग और आयात तेजी से बढ़ता दिख रहा है।