बिजनेस डेस्क,इंदौर। Edible Oil Price: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के चलते स्थानीय बाजार में खाद्य तेल के दाम में एकतरफा तेजी देखी गई। विदेशी तेल वायदा बाजार में तेजी है। साथ ही स्थानीय स्तर पर सोयाबीन के दाम भी बढ़ गए। प्लांटों ने सोयाबीन खरीद के भाव बढ़ाकर 4600 का स्तर लांघ दिया।
शुक्रवार को इंदौर थोक बाजार में सोयाबीन तेल बढ़कर 968-970 मुंबई 975 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया। मूंगफली तेल में भी आवक कमजोर होने से भाव मजबूत बोले गए। मंडी में सोयाबीन की आवक बेहद कमजोर है जबकि प्लांटों की लेवाली हर दामों पर बनी हुई है। इससे सोयाबीन के दामों में एकतरफ तेजी की स्थिति बनी हुई है। हालांकि कहीं न कहींं किसानों की ओर से हो रहा विरोध भी इसकी वजह है।
व्यापारियों का कहना है कि मजबूत साप्ताहिक निर्यात से सीबीओटी सोयाबीन मजबूती देखी गई। अमेरिका का साप्ताहिक सोयाबीन निर्यात 2.61 लाख टन तक पहुंच गया। जो व्यापार अनुमान से अधिक था। मौसम को लेकर अनिश्चितता ने अमेरिका में फसल की क्षमता पर चिंता बढ़ा दी है।
ब्राजील के पराना में सोयाबीन का उत्पादन 22.33 मिलियन टन तक पहुंचने का अनुमान है। जो पिछले साल से 20 प्रतिशत अधिक है। साथ में चीन के डीसीई में भी सोया तेल में तेजी के चलते केएलसी बढ़त के साथ कारोबार करता देखा गया। दूसरी ओर पाम तेल की कीमतें सोया तेल से ऊपर रहने के कारण बड़ी तेजी पर लगाम है। पाम तेल की ऊंची कीमतों के कारण पाम तेल की मांग सोया तेल की ओर स्थानांतरित हो रही है।
सीबीओटी सोया तेल पिछले दो सप्ताह में लगभग 12 फीसदी या 8.50 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गया है। इसके बावजूद कांडला सोया तेल में इस दौरान केवल 2-3 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है।
भारतीय बाजार में भरपूर स्टाक और अर्जेंटीना सोया तेल को देखकर तेजी सीमित रख रहा है।मंडी में सरसों निमाड़ी (बारीक) 5700-5800 एवरेज सरसों बारीक 5300-5400 राइडा 500-5300 सोयाबीन 4400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।
लूज तेल- (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1540-1560, मुंबई मूंगफली तेल 1570, इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 968-970, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 925-930, इंदौर पाम 1025-1030, मुंबई सोया रिफाइंड 975, मुंबई पाम तेल 960, सोयाबीन डीगम 935, राजकोट तेलिया 2430, गुजरात लूज 1525, कपास्या तेल इंदौर 965 रुपये।
प्लांट सोयाबीन भाव- अवी उज्जैन 4650, बैतुल 4650, धानुका नीमच 4715, धीरेंद्र 4625, हरिओम-अमृत मंदसौर 4675, खंडवा 4600 एमएस नीमच 4700, नीमच प्रोटीन 4675, पतंजलि 4575, प्रकाश पीथमपुर 4575, प्रेस्टीज देवास 4625, रामा धरमपुरी 4475, सांवरिया इटारसी 4650, विप्पी देवास 4600, सोनाई इंदापुर 4650, दिशान धुलिया 4625, ओमश्री धुलिया 4625, संजय धुलिया 4620, गोया प्रोटीन नागपुर 4600, गोयाल प्रोटीन कोटा 4550 रुपये प्रति क्विंटल।