बिन्नी बंसल ने वालमार्ट को बेचे 531 करोड़ के शेयर
पिछले साल मई में फ्लिकार्ट-वालमार्ट डील के वक्त भी बिन्नी ने 11,22,433 शेयर करीब 1,103 करोड़ रुपये में बेचे थे।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 27 Jun 2019 07:58:30 PM (IST)
Updated Date: Thu, 27 Jun 2019 08:04:56 PM (IST)
नई दिल्ली। भारत की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने कंपनी में 54 लाख इक्विटी शेयर वालमार्ट के हाथों बेच लिए हैं। बिजनेस इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म पेपरडॉटवीसी के मुताबिक बंसल ने 7.6 करोड़ डॉलर (531 करोड़ रुपये) मूल्य के ये शेयर अमेरिकी रिटेल दिग्गज वालमार्ट की लक्जम्बर्ग स्थित कंपनी एफआइटी होल्डिंग्स एसएआरएल के हाथों बेचे हैं।
पेपरडॉटवीसी ने बताया कि एफआइटी होल्डिंग्स एसएआरएल के माध्यम से बिन्नी बंसल के 5,39,912 शेयर खरीदकर वालमार्ट ने ई-कॉमर्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। इस सौदे के बाद बंसल की फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी 3.85 फीसद से घटकर 3.52 फीसद रह गई है।
पिछले साल मई में फ्लिकार्ट-वालमार्ट डील के वक्त भी बिन्नी ने 11,22,433 शेयर करीब 1,103 करोड़ रुपये में बेचे थे। वालमार्ट ने फ्लिपकार्ट की 77 फीसद हिस्सेदारी खरीदी थी। उस वक्त फ्लिपकार्ट के संस्थापक सचिन बंसल अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर कंपनी से बाहर गए हो थे। सचिन और बिन्नी बंसल ने वर्ष 2007 में फ्लिपकार्ट की शुरुआत की थी।