बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (मंगलवार) संसद में आम बजट पेश किया। उन्होंने पूर्वी भारत के लिए पूर्वोदय स्कीम का एलान किया। इस योजना में बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश और ओडिशा आएंगे।
बजट में बिहार को सौगातें मिली है। राज्य में रोड़, बिजली और रेलमार्ग का जाल बिछाया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा, 'बिहार में मेडिकल कॉलेज और हवाई अड्डे बनाए जाएंगे। वैशाली-बोधगया एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दी गई है। प्रदेश में 26 हजार करोड़ से सड़कों का जाल बिछाया जाएगा।'
निर्मला सीतारमण ने कहा कि पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दी गई है। बिहार के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का पावर प्रोजेक्ट स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार पूर्वी क्षेत्र में विकास के लिए औद्योगिक गलियारों का निर्माण करेगी।'
वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर पर बिहार के गया में औद्योगिक विकास को समर्थन दिया जाएगा। यह पूर्वी क्षेत्र के विकास में सहायता करेगा। उन्होंने कहा, 'सरकार सड़क संपर्क परियोजनाओं पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर राजमार्ग, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा के विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।' बक्सर में गंगा नदी पर 26 हजार करोड़ की लागत से दो लेन का पुल बनाया जाएगा।
मोदी सरकार ने गया में विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर का निर्माण करने का फैसला किया है। आंध्र प्रदेश के लिए भी सरकार ने कई घोषणाएं की। केंद्र राज्य को अलग-अलग एजेंसियों के माध्यम से सहयोग करेगी। इस वित्त वर्ष में 15 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि पोलावरम सिंचाई परियोजना को पूरा किया जाएगा। विशाखापत्तनम-चेन्नई औद्योगिक गलियारों में कोप्पार्थी क्षेत्र और हैदराबाद-बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे में ओरवाकल क्षेत्र में डेवलपमेंट के लिए फंड दिया जाएगा।