एजेंसी, नई दिल्ली। अंतरिम बजट पेश होने के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर भी शुरू हो गया। अंतरिम बजट 2024 पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, यह एक उत्साहजनक बजट है। हमें पूरा विश्वास है कि हम 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, यह भारत को विकसित, आत्मनिर्भर और विश्व गुरु बनाने वाला बजट है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, यह एक संदेश है कि किस तरह मोदी सरकार ने देश के विकास के लिए कार्य किया है। एशिया ही नहीं, दुनिया में भारत की अर्थव्यवस्था की चर्चा हो रही है। 10 वें स्थान से देश आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। 3 साल में 3रे स्थान पर लाने का लक्ष्य है।
विपक्षी नेताओं मनीष तिवारी के साथ गौरव गोगोई ने बजट भाषण को जुलमा बताया। कहा कि आम आदमी के लिए बजट में कुछ नहीं है। मध्यमवर्ग और खासतौर पर वेतनभोगी जनता के लिए कुछ नहीं है।य़
On interim Budget 2024, Congress MP Manish Tewari says, "It is a 'vote-on-account' which has only one purpose to keep the government solvent for the first quarter of the current fiscal year. What's worrying is that
there is a budget deficit of Rs 18 lakh crores. This means that… pic.twitter.com/X9Q6JRcS4w
— ANI (@ANI) February 1, 2024
हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है। अंतरिम बजट होने केबाद भी इसमें दिशा और दशा दिख रही है, जिससे कि 2047 में भारत विकसित राष्ट्र बनेगा। - किरेन रिजिजू, केंद्रीय मंत्री
अंतरिम बजट पर बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में हर महिला देश को सशक्त बना रही है। देश को महिलाओं के नेतृत्व में आगे बढ़ना है। आज गरीब, महिला, किसान, युवा हर कोई सशक्त है और विकसित भारत के लिए अपना योगदान दे रहा है।
#WATCH | On Interim Budget 2024-25, Congress MP Shashi Tharoor says, "It was one of the shortest speeches on record in the Budget. Not very much came out of it. As usual a lot of rhetorical language, very little concrete on implementation...She talked about foreign investment… pic.twitter.com/x0AhgGSlQ4
— ANI (@ANI) February 1, 2024
Defence Minister Rajnath Singh on interim Budget 2024
" This is an encouraging budget....We are fully confident that we will achieve the target of becoming a developed nation by 2047." pic.twitter.com/4nAeUGRBi9
— ANI (@ANI) February 1, 2024