Budget 2024 for Women and Child Fare: नए वित्त वर्ष में 3 करोड़ महिलाएं बनेंगी लखपति, वित्त मंत्री की बड़ी घोषणा
Budget 2024-25 for Women and Childfare: निर्मला सीतारमण ऐसी दूसरी वित्त मंत्री बन गई है, जो सबसे ज्यादा बार बजट पेश किया है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Thu, 01 Feb 2024 11:36:32 AM (IST)
Updated Date: Thu, 01 Feb 2024 01:20:41 PM (IST)
इस साल के बजट में महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। HighLights
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार छठी बार देश का बजट पेश कर रही है।
- लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अंतरिम बजट 2024 पेश कर रही है।
- मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट से आम लोगों के साथ-साथ बच्चों के लिए काफी ज्यादा उम्मीद लगाई जा रही है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Budget 2024-25 for Women and Child Fare। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अंतरिम बजट 2024 पेश कर रही है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट से आम लोगों के साथ-साथ महिलाओं के लिए कई अहम घोषणाएं की गई है। केंद्र सरकार ने लखपति दीदी योजना के तहत नए वित्त वर्ष में 3 करोड़ से अधिक महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा है।बजट में महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं।
उच्च शिक्षा में बढ़ी महिलाओं की भागीदारी
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। बीते 10 साल की बात की जाए तो उच्च शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी 28 प्रतिशत तक हो चुकी है।
पीएम आवास योजना में 70 फीसदी महिलाओं को मकान
वित्त मंत्री ने बजट में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 70 फीसदी मकान महिलाओं को मकान दिए गए हैं। ग्रामीण इलाके में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार किए गए 70 फीसदी मकान संयुक्त मालिकाना हक वाले मामले में दिए गए हैं। वित्त मंत्री ने बीते 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि उनकी सरकार ने 3 तलाक को गैरकानूनी करार दिया।