बिजनेस डेस्क, इंदौर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने केंद्रीय बजट भाषण में युवाओं और बेरोजगारों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की। इससे पहले वित्त मंत्री ने "गरीब, महिला, युवा और किसान" के लिए अपने अंतरिम बजट की घोषणाओं को याद किया और कहा कि सरकार रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
#WATCH वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस वर्ष हमने शिक्षा, रोजगार… pic.twitter.com/JW3POFGXnu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2024
वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पहली जॉब पर 15 हजार रुपए सीधे EPFO अकाउंट में जमा किए जाएंगे। यदि किसी युवा की पहली नौकरी 1 लाख रुपए से कम है तो EPFO में पहली बार रजिस्टर होने पर 15 हजार रुपए की मदद राशि 3 किस्तों में जमा की जाएगी। इसके अलावा वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री पैकेज के तहत योजनाओं के माध्यम से रोजगार से जुड़े कौशल विकास की घोषणा की।
बजट 2024 | शिक्षा ऋण पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।" pic.twitter.com/jzCJaAb79i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2024
इसके अलावा सरकार ने विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए भी योजना तैयार की है। ईपीएफओ दिशानिर्देशों के अनुसार, कर्मचारियों और नियोक्ताओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। इन रोजगार योजनाओं के लिए 50 लाख लोगों को अतिरिक्त रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
ऐसे छात्र, जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत लाभ नहीं मिल रहा है और उन्हें शिक्षा संस्थानों में दाखिले के लिए अगल से ऋण दिया जाएगा। ऐसे छात्रों के ऋण का 3 फीसदी पैसा सरकार भरेगी। छात्रों को इसके लिए E-वाउचर्स दिए जाएंगे। इस योजना से करीब 1 लाख छात्रों को लाभ होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जिन लोगों ने पहले ऋण लिया है और उसका भुगतान कर दिया है, उनके लिए मुद्रा ऋण की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपए की जाएगी।