Union Budget 2024 एजेंसी, नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन बजट पेश किया। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट था। इसमें मोदी सरकार ने किसान, महिलाओं और युवाओं के लिए कई घोषणाएं की। साथ ही युवाओं में स्किल बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है।
सरकार ने सात ऐसी वस्तुएं हैं, जिस पर कस्टम ड्यूटी घटाने का फैसला लिया है। दो ऐसे उत्पाद है, जिस पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है। इसका असर इनकी कीमतों पर भी देखने को मिलेगा।
बजट में सरकार ने कई राहत भी दी है। इससे कई वस्तुएं सस्ती होगी। वित्त मंत्री ने सोने-चांदी के पर कस्टम ड्यूटी को कम करके 6 प्रतिशत कर दिया है। इससे सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आएगी। साथ ही सरकार ने BCD यानी Basic Customs Duty को भी 15 प्रतिशत कम कर दिया है, जिससे मोबाइल और मोबाइल चार्जर समेत अन्य उपकरण सस्ते होंगे। कैंसर की दवाई भी सस्ती होगी।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "कैंसर के इलाज की तीन दवाओं को मूल सीमा शुल्क से छूट दी जाएगी..." pic.twitter.com/ldCdibXaBZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2024