Home Loan Tips: कम क्रेडिट स्कोर होने से नहीं मिल रहा होम लोन, तो अपनाएं ये तरीके
कम क्रेडिट स्कोर होने पर भी होम लोन प्राप्त किया जा सकता है। डाउन पेमेंट बढ़ाने, डेब्ट-टू-इंकम रेशो बेहतर बनाने, और किसी अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर लोन के लिए आवेदन करने से लोन के अनुमोदन की संभावना बढ़ाई जा सकती है। सही तरीके अपनाकर आप आसानी से होम लोन पा सकते हैं।
By Anurag Mishra
Publish Date: Sat, 31 Aug 2024 10:58:46 PM (IST)
Updated Date: Sat, 31 Aug 2024 10:58:46 PM (IST)
HighLights
- खुद का एक घर होना हर व्यक्ति का सपना होता है।
- क्रेडिट स्कोर कम होने से लोन मिलना मुश्किल होता है।
- आप कुछ तरीके अपनाकर होम लोन पा सकते हैं।
बिजनेस डेस्क, इंदौर। जब लोन लेने वाले व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर कम होता है, तो लोन देने वाला बैंक उसके लोन के आवेदन को अस्वीकार कर देता है। अगर, इसे अप्रूवल मिल भी जाए तो ज्यादा ब्याज दरों पर लोन दिया जाता है। हालांकि इसका अर्थ यह नहीं है कि कम क्रेडिट स्कोर होने पर आपको होम लोन नहीं मिलेगा। कम स्कोर होने पर भी आप कुछ तरीके अपनाकर होम लोन के अप्रूव होने की संभावना बढ़ा सकते हैं।
कम स्कोर होने पर होम लोन के लिए आवेदन करते समय आवेदन प्रक्रिया पर ध्यान दें। आइए अतुल मोंगा, सीईओ एवं सह-संस्थापक बेसिक होम लोन से जानें कि आप कैसे होम लोन पा सकते हैं।
डाउन पेमेंट
अपने डाउन पेमेंट की राशि बढ़ाएं, इससे जोखिम कम हो जाएगा। ज्यादा डाउन पेमेंट देने से कम क्रेडिट स्कोर होने पर भी लोन के अनुमोदन की संभावना बढ़ जाएगी।
अपना डेब्ट-टू-इंकम रेशो बेहतर बनाएं
यह आपके मासिक ऋण भुगतान और मासिक आय का अनुपात है। अतुल कहते हैं कि इसे बेहतर बनाने के लिए अपने मौजूदा ऋण चुका दें और आय कमाने के नए तरीके ढूंढे। ऐसा करने से आपको लोन मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।
किसी के साथ मिलकर लोन के लिए आवेदन करें
ऐसे में अगर दूसरे व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको होम लोन मिलने की संभावना बढ़ जाएगी, क्योंकि लोन चुकाना आप दोनों की जिम्मेदारी होगी। ऐसे में बैंक आपके लोन को अनुमोदन दे देगा।
मोंगा के अनुसार कम क्रेडिट स्कोर के साथ होम लोन लेना मुश्किल हो सकता है, लेकिन असंभव नहीं। आवेदन प्रक्रिया को मजबूत बनाकर और अतिरिक्त सहयोग पाकर आप आसानी से होम लोन पा सकते हैं।