ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ola Electric Bike: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने Ola Roadster को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। बाइक को तीन वेरिएंट रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो पेश किया गया है। सभी वेरिएंट्स में अलग-अलग बैटरी पैक्स की गई है।
ओला Roadster X मॉडल 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh में आता है, जिनकी कीमत 74,999 रुपये, 84,999 रुपये और 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, रोडस्टर को 3kWh, 4.5kWh और 6kWh के बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। इस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 1,04,999 रुपये, 1,19,999 रुपये और 1,39,999 रुपये है।
कंपनी ने रोडस्टर प्रो को दो बैटरी पैक्स 8kWh और 16kWh के साथ लॉन्च किया है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत 1,99,999 रुपये और 2,49,999 रुपये है।
रोडस्टर एक्स और रोडस्टर का लुक और डिजाइन एक जैसा है। रोडस्टर एक्स का 4.5kWh वाला वेरिएंट सिंगल चार्ज में 200 किमी की रेंज देगा। इसकी टॉप स्पीड 124 किमी/घंटा है।
वहीं, रोडस्टर का 6kWh वेरिएंट सिंगल चार्ज में 248 किमी की ड्राइविंग रेज देता है। इस मॉडल की हाई स्पीड 126 किमी/घंटा है। रोडस्टर एक्स में 11kW का इलेक्ट्रिक मोटर है और रोडस्टर में 13kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है।
रोडस्टर प्रो को लेकर कंपनी का दावा है कि बाइक सिंगल चार्ज में 579 किमी तक रेंज देगी। मोटरसाइकिल में 52kW का इलेक्ट्रिक मोटर है जो 105एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 194 किमी/घंटा है।
रोडस्टर एक्स में कंपनी ने नॉर्मल, इको और स्पोर्ट्स राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें 4.3 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है जो MoveOS को सपोर्ट करता है। बाइक में ओला मैप्स नेविगेशन, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनटरिंग सिस्टम और ओटीए अपडेट जैसे फीचर्स हैं। मोटरसाइकिल को ओला इलेक्ट्रिक के एप से भी ऑपेरेट किया जा सकता है।
ओला रोडस्टर एक्स में हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्म और इको ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें 6.8 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है। बाइक में प्रोक्सिमिटी अनलॉक, क्रूज कंट्रोल, पार्टी मोड, टैंपर अलर्ट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं।
इस बाइक के फ्रंट में अप-साइड डाउन फॉर्क और बैक में मोनोशॉक सस्पेंशन है। इसमें 10 इंच का टीएफटी डिस्प्ले मिलता है। ओला ने बाइक में हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्मल और इको मोड दिया है। इसके अलावा दो कस्टमाइजेबल मोड्स मिलते हैं।