MG Comet EV: एमजी मोटर्स ने अपना सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहन एमजी कॉमेट ईवी लॉन्च कर दिया है। आकर्षक लुक्स, बॉक्सी डिजाइन वाली इस कार की कीमत 7.8 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने दो दरवाजों और चार सीटर वाली इस ई-कार से पर्दा उठा दिया है। यह MG की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है, जिसे भारतीय मार्केट में उतारा गया है। इससे पहले MG ZS EV को लॉन्च किया गया था।
एमजी कॉमेट ईवी की बुकिंग 15 मई से शुरू होगी। इसे कंपनी की वेबसाइट और डीलरशिप के जरिए बुक किया जा सकता है। कार की टेस्ट ड्राइव शुरू हो चुकी है। बुकिंग के साथ ही डिलीवरी भी अगले महीने से शुरू हो जाएगी। कंपनी ने इस कार को Tata Tiago EV से कम कीमत में मार्केट में उतारा है। जिसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है।
कंपनी ने इस कार को यंग जनरेशन को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। आकार के मामले में टाटा टियागो ईवी से छोटी है। इस कार में एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट, डेटाइम रनिंग लाइट और 12 इंच के स्टील व्हील हैं। यह वाहन के साइड प्रोफाइल को बेहतर लुक देता है। कार के अंदर 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो वायरलेस Android और Auto Apple Car Play को सपोर्ट करता है। स्टीयरिंग पर कंट्रोल बटन दिए गए हैं। वहीं, स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट है।
इस कार में डुअल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा और स्पीड सेंसिंग डोर लॉक फंक्शन है। साथ ही इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर-अनलॉक फंक्शन दिया गया है।
एमजी मोटर्स कार में 17.3 kWh का बैटरी पैक दे रही है। इसका मोटर 41bhp की पावर और 110Nm का टार्क पैदा करता है। कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने पर 230 किमी तक चलेगी। इसकी बैटरी को चार्ज होने में करीब 7 घंटे का समय लगता है।