LML Star Scooter: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट पर राज करने वाले LML दोपहिया वाहन वापसी कर रहे हैं। किफायती और स्टाइलिश एलएमएल स्कूटर देश में बहुत लोकप्रिय थे। अब यह फिर से वहीं जादू बिखरने की कोशिश कर रहा है। नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एलएमएल स्टार ऑटो एक्सपो 2023 के मंच से लॉन्च किया गया। इस ई-स्कूटर में जबरदस्त लुक और आकर्षक विशेषताएं हैं।
एलएमएल स्टार बाजार में उतारा गया एक प्रीमियम उत्पाद है। इंडियन मार्केट में फिलहाल इस लुक वाला कोई स्कूटर नहीं है। LML Star ई-स्कूटर कस्टमाइजेबल इंटरएक्टिव डिस्प्ले दिया गया है। जिसकी मदद से आप स्क्रीन पर टेक्स्ट ला सकते हैं। इस फीचर से स्कूटर पर हर दिन नया स्टेटस लगाया जा सकता है।
LML Star स्कूटर रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है। जिसे वाहन के अंदर बैटरी पैक को हटाकर चार्ज किया जा सकता है। कंपनी इसे फुली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बता रही है। गाड़ी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रिवर्स पार्क असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, कंपनी ने मोटर की ताकत के बारे में जानकारी नहीं दी है। दावा है कि मोटर और बैटरी एक सहज और आरामदायक सवारी प्रदान करेंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंबियंट लाइट, इंटीग्रेटेड डीआरएल, बैकलाइट्स और इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स फीचर्स हैं, जो शानदान लुक देते हैं।
फिलहाल एलएमएल स्टार की बिक्री की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इसकी डिलीवरी सितंबर 2023 तक शुरू कर सकती है। कहा जा रहा है कि ई-स्कूटर की कीमत 1.25 लाख रुपये तक हो सकती है।