Hero Vida V1: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इसके तहत स्कूटर के दो मॉडल लॉन्च किए गए हैं। इनमें Vida V1 Plus और Vida V1 Pro ई स्कूटर शामिल हैं। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 165 किमी तक की रेंज ऑफर करते हैं। साथ ही टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। शानदार लुक्स और लेटेस्ट फीचर्स से भरपूर Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.45 लाख रुपये है।
कब से शुरू होगी बुकिंग
इस स्कूटर को आप 10 अक्टूबर से बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको 2,499 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 3.2 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है।
विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें (Hero Vida V1: Variant-wise prices)
( ये दोनों एक्स-शोरूम कीमत हैं।)
डिलीवरी जल्द होगी शुरू
हीरो मोटोकॉर्प के Vida ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे पहले दिल्ली, जयपुर और बेंगलुरू में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। उसके बाद ये स्कूटर धीरे-धीरे दूसरे शहरों में बिकना शुरू होंगे। यदि आप नया स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस स्कूटर को बुक कर सकते हैं। कंपनी जल्द इस स्कूटर की डिलीवरी शुरू करेगी।
हीरो विडा वी 1 स्पेसिफिकेशन (Hero Vida V1 Specifications)
हीरो मोटोकॉर्प के विडा ब्रांड का इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 इंच टसस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, SOS अलर्टस टू-वे थ्रॉटल सहित अन्य फीचर्स है। Vida V1 सीरीज के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। इस स्कूटर की रनिंग कॉस्ट काफी कम है।