CNG Car Maintenance Tips: ऐसे रखें अपनी सीएनजी कार का ख्याल, होगी पैसों की डबल बचत
CNG Car Maintenance Tips: यदि कार के फ्यूल टैंक में सीएनजी कम है तो खाली जगह ठंडी हवा से भर जाती है।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Sun, 01 Jan 2023 08:49:01 PM (IST)
Updated Date: Sun, 01 Jan 2023 08:49:01 PM (IST)
CNG Car Maintenance Tips: यदि कार के फ्यूल टैंक में सीएनजी कम है तो खाली जगह ठंडी हवा से भर जाती है। CNG Car Maintenance Tips: कार चलाने का अलग ही मजा है। लेकिन कार देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है। सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में सीएनजी कार को दिक्तों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल अत्यधिक ठंड के कारण वाहन के टैंक में सीएनजी गैस जम सकती है। ऐसे में कार को स्टार्ट करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में गाड़ी को हमेशा टैंक से भरा रखना चाहिए या आधे से ज्यादा सीएनजी पर चलाना चाहिए। इस तरीके से आप सर्दियों में आराम से गाड़ी चला सकेंगे और जेब पर बोझ नहीं पड़ेगा।
मौसम कार के इंजन को प्रभावित करता है। अगर सर्दियों में तापमान अधिक गिरता है, तो आसपास की हवा में नमी बढ़ जाती है। यदि कार के फ्यूल टैंक में सीएनजी कम है तो खाली जगह ठंडी हवा से भर जाती है। जब कार को चालू किया जाता है तो इस क्षेत्र की हवा गर्म हो जाती है। इसमें पानी फ्यूल टैंक में जमा हो जाता है। परिणामस्वरूप कार का ईंधन पंप डैमेज हो जाता है। इसी वजह से वाहन विशेषज्ञ सर्दियों में टैंक को फुल रखने की सलाह देते हैं।
गैस टैंक को फुल रखें
सर्दियों के दौरान अपने वाहन के गैस टैंक को फुल रखें। सर्दियों के मौसम में किसी भी समय ट्रैफिक खराब होने पर आप एक जगह फंस सकते हैं। कार का इंजन बंद हो सकता है। साथ ही, गैस का एक पूरा टैंक कार को हर समय गर्म रखने में मदद कर सकता है और बिना किसी चिंता के आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा सकता है।
टायरों में प्रेशर सही होना चाहिए
कार के सभी टायरों में हमेशा सही प्रेशर होना चाहिए। इसके लिए हफ्ते में कम से कम एक बार टायर प्रेशर जरूर चेक कराएं। कम हवा वाले टायर माइलेज को प्रभावित करते हैं। इसलिए समय-समय पर हवा चेक करते रहें।