Ind VS NZ 3rd T20 Match: शुभमन गिल के नाबाद 126 और हार्दिक पांड्या के चार विकेट की मदद से भारत ने अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 168 रन से जीत दर्ज की। यह भारत की टी20 में सबसे बड़ी जीत है। भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में टी20I सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 66 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत ने 168 रन से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली।
यह मैच सीरीज का निर्णायक मैच था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 234 रन बनाए। इसमें शुभमन गिल ने बेहद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए केवल 63 गेंदों पर नाबाद 126 रन बनाए। शुभमन गिल के बदौलत भारत ने 20 ओवर में 234 रन बनाए। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 235 रन चाहिए। शुभमन गिल ने 126 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, राहुल त्रिपाठी ने 44 रन की तूफानी पारी खेली।
टॉस जीतकर हार्दिक ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ईशान किशन का विकेट जल्दी गिरने के बाद यह फैसला गलत लग रहा था, लेकिन राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। दोनों ने तेजी से रन बनाने जारी रखे। राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंद पर 44 रन की तूफानी पारी खेली।
शुभमन गिल ने एक छोर संभालते हुए अपने पहले 50 रन 35 गेंदों पर जबकि अगले 50 रन महज 19 गेंदों में पूरे किए। शुभमन गिल 63 गेंद पर 126 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्या ने 24 रन का योगदान दिया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 30 रन का पारी खेली। ब्रेसवेल, टिकनर, ईश सोढ़ी और मिचेल को एक-एक विकेट मिला।
स्कोर बोर्ड : भारत बनाम न्यूजीलैंड
टास : भारत (बल्लेबाजी)
परिणाम : भारत 168 रनों से जीता
भारत : 234/4 (20 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
इशान किशन एलबीडब्ल्यू बो. ब्रेसवेल 01, 03, 00, 00 शुभमन गिल नाबाद 126, 63, 12, 07राहुल त्रिपाठी का. फर्ग्यूसन बो. सोढ़ी 44, 22, 04, 03सूर्यकुमार यादव का. ब्रेसवेल बो. टिकनर 24, 13, 01, 02हार्दिक पांड्या का. ब्रेसवेल बो. मिशेल 30, 17, 04, 01दीपक हुड्डा नाबाद 02, 02, 00, 00 अतिरिक्त : (बा-2, लेबा-1, वा-4) 7 कुल : 20 ओवर में चार विकेट पर 234 रन विकेटपतन : 1-7 (किशन, 1.2), 2-87 (त्रिपाठी, 8.2), 3-125 (सूर्यकुमार, 12.3), 228-4 (हार्दिक, 19.1) गेंदबाजीबेन लिस्टर 4-0-42-0माइकल ब्रेसवेल 1-0-8-1 लाकी फर्ग्यूसन 4-0-54-0 ब्लेयर टिकनर 3-0-50-1ईश सोढ़ी 3-0-34-1 मिशेल सेंटनर 4-0-37-0डेरिल मिशेल 1-0-6-1
न्यूजीलैंड : 66/10 (12.1 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
फिन एलेन का. सूर्यकुमार बो. हार्दिक 03, 04, 00, 00डेवोन कान्वे का. हार्दिक बो. अर्शदीप 01, 02, 00, 00 मार्क चापमैन का. किशन बो. अर्शदीप 00, 02, 00, 00ग्लेन फिलिप्स का. सूर्यकुमार बो. हार्दिक 02, 07, 00, 00 डेरिल मिशेल का. मावी बो. मलिक 35, 25, 01, 03 माइकल ब्रेसवेल बो. मलिक 08, 08, 00, 01मिशेल सैंटनर का. सूर्यकुमार बो. मावी 13, 13, 01, 00ईश सोढ़ी का. त्रिपाठी बो. मावी 00, 02, 00, 00 लाकी फर्ग्यूसन का. मलिक बो. हार्दिक 00, 04, 00, 00ब्लेयर टिकनर का. किशन बो. हार्दिक 01, 05, 00, 00बिन लिस्टर नाबाद 00, 01, 00, 00अतिरिक्त : (लेबा-1, वा-2, नोबा-0) 3 कुल : 12.1 ओवर में 66 रन पर सभी आउट विकेटपतन : 1-4 (एलेन, 0.5), 2-4 (कान्वे, 1.1), 3-5 (चैपमैन, 1.6), 4-7 (फिलिप्स, 2.4), 5-21 (ब्रेसवेल, 4.3), 6-53 (सेंटनर, 8.3), 7-53 (सोढ़ी, 8.5), 8-54 (फर्ग्यूसन, 9.4), 9-66 (टिकनर, 11.5) गेंदबाजीहार्दिक पांड्या 4-0-16-4अर्शदीप सिह 3-0-16-2उमरान मलिक 2.1-0-9-2कुलदीप यादव 1-0-12-0 शिवम मावी 2-0-12-2
Live Updates: India vs New Zealand Third T20I, India win toss, opt to bat first
Read @ANI | https://t.co/jRvLv4A6BN#INDvsNZ #cricket #TeamIndia pic.twitter.com/UcUdBeOTFp
— ANI Digital (@ani_digital) February 1, 2023
Shubman Gill's unbeaten ton powers India to 234/4 against New Zealand in 3rd T20I
Read @ANI Story | https://t.co/cDahwFW2fz#INDvsNZ #cricket #ShubmanGill #TeamIndia pic.twitter.com/aqVQiwvuVq
— ANI Digital (@ani_digital) February 1, 2023
Shubman Gill's unbeaten 126 and Hardik Pandya's four-wicket haul guide India to 168-run win in third T20I against New Zealand in Ahmedabad. India's biggest win in T20Is. India win three-match series by 2-1.
(Pic: BCCI) pic.twitter.com/kCBs8nWjjd
— ANI (@ANI) February 1, 2023