सनातन धर्म में अक्षत् यानी चावल को पवित्र माना गया है। देवताओं की पूजा से लेकर मांगलिक कार्य में अक्षत् का उपयोग होता है। अक्षत के बिना सभी प्रकार के धार्मिक और मांगलिक कार्य अधूरे माने जाते हैं। वहीं, काले चावल का उपयोग तंत्र प्रयोग में किया जाता है। शास्त्रों में काले चावलों के ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनको अपनाकर जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं काले चावल के प्रभावशाली उपाय।
यदि आप घर में सुख-समृद्धि और जीवन में खुशहाली चाहते हैं तो सोमवार को काले चावल को एक सफेद कपड़े में बांधकर मां काली के चरणों में अर्पित करें। कुछ दिनों में मां की कृपा प्राप्त होने लगेगी।
यदि उच्च शिक्षा प्राप्ति में किसी प्रकार की समस्या आ रही हैं। लगातार प्रयास करने के बाद भी एक अच्छी नौकरी नहीं मिल रही है तो शनिवार को शनि देव को सरसों के तेल में काले चावल मिलाकर अर्पित करें। इस दौरान ॐ शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करें।
यदि आपके किसी काम में बार-बार किसी प्रकार की रुकावट आ रही है तो पूजा घर में हनुमान जी ऐसी तस्वीर लगाएं जिसमें वह उड़ान भरती अवस्था में नजर आएं। अब इस तस्वीर के पीछे काले चावल की पोटली बनाकर मूर्ति के पीछे रख दें। हनुमान जी की कृपा से आपके कार्य पूरे होने लगेंगे।
यदि आपके वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार के परेशानी आ रही है। आपको संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो रही है तो काले चावल को जल में मिलाकर उसे पीपल के पेड़ में अर्पित करें। वहीं, शनिवार को तेल के दीपक में काले चावल मिलाकर पीपल के पेड़ के नीचे प्रज्वलित करने से आपको लाभ होगा।
शिव मंदिर में सोमवार को काले चावल में दूध मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। इससे परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और जीवन में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहेगी।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।