Indore Coronavirus News Update : इंदौर में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 4 और मौतों की पुष्टि
Indore Coronavirus News Update : इंदौर में कोरोना के 904 एक्टिव केस, अब तक 182 मरीजों की मौत।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 17 Jun 2020 06:12:54 AM (IST)
Updated Date: Thu, 18 Jun 2020 03:19:34 PM (IST)
Indore Coronavirus News Update : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अनलॉक होने के बाद मंगलवार को इंदौर में एक बार फिर पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ गई। देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार 1687 सैंपलों की जांच हुई जिसमें से 44 पॉजिटिव मरीज मिले। यानी संक्रमण दर 2.6 फीसद रही। इसके अलावा 4 मौत की पुष्टि के साथ मौतों का आंकड़ा 182 तक पहुंच चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक अब शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 4134 पहुंच चुकी है, जबकि एक्टिव केस 904 हैं।
इनमें से 1631 सैंपल निगेटिव मिले हैं जबकि 12 रिपीट सैंपल हैं। रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को एक भी सैंपल रिजेक्ट नहीं हुआ, जबकि सोमवार तक बड़ी संख्या में सैंपल रिजेक्ट होने की बात सामने आ रही थी। लगातार चार मौतों का रहस्य मौत के आंकड़े जारी करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग कठघरे में है। बीते चार दिनों से लगातार चार-चार मौतों की पुष्टि की जा रही है। यह जानकारी भी अब नहीं दी जा रही है कि इनकी मौत कब हुई थी। News Updating...