कोरोना : कॉलेजों में होने वाला नैक निरीक्षण आगे बढ़ा
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनि;घिळर्-ऊि्झ।)। मई-अगस्त के बीच कॉलेजों में होने वाले नैक निरीक्षण को कुछ म
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 18 Jun 2020 09:38:40 PM (IST)
Updated Date: Thu, 18 Jun 2020 09:38:40 PM (IST)
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मई-अगस्त के बीच कॉलेजों में होने वाले नैक निरीक्षण को कुछ महीनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसा कोरोना वायरस संक्रमण के चलते किया गया है। शेड्यूल आगे बढ़ने से करीब दर्जनभर निजी व सरकारी कॉलेजों को ग्रेड के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। निरीक्षण के लिए नई तारीख घोषित की जाएगी।
अनुदान हासिल करने और शिक्षा का स्तर बेहतर करने को लेकर केंद्र सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों के लिए नैक निरीक्षण अनिवार्य किया है। प्रत्येक कॉलेज को 2022 तक निरीक्षण करवाना है। 2018 से नैक ने नियमों में भी बदलाव कर दिया है। इसके तहत 70 फीसद अंक संस्थान द्वारा भेजी सेल्फ स्टडी रिपोर्ट पर आधारित होंगे। जबकि 30 फीसद अंक टीम निरीक्षण के बाद जारी करेगी। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दायरे में आने वाले अधिकांश कॉलेजों ने नैक निरीक्षण के लिए आवेदन किया था। माना जा रहा था कि यहां मई-अगस्त के बीच निरीक्षण होगा। मगर कोरोना वायरस के चलते नैक ने मार्च से दौरे बंद कर दिए हैं। माना जा रहा है कि अगले छह महीनों तक निरीक्षण नहीं किया जाएगा। दिसंबर बाद टीम आ सकती है। इंदौर के अलावा धार, खंडवा और खरगोन के कुछ निजी कॉलेज व सरकारी कॉलेज हैं, जहां टीम आनी थी। दौरे की नई तारीख का इंतजार किया जा रहा है।