जिले में 30 आधार पंजीयन केंद्रों पर शुरू होगा काम
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनि;घिळर्-ऊि्झ।)। कोरोना संक्रमण से उबरने की कवायद के बीच जिले में नागरिकों
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 14 Jun 2020 09:59:05 PM (IST)
Updated Date: Mon, 15 Jun 2020 06:57:55 AM (IST)
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना संक्रमण से उबरने की कवायद के बीच जिले में नागरिकों को आधार संबंधी पंजीयन की सुविधा देने के लिए कोशिश की जा रही है। जिले में 50 आधार पंजीयन केंद्र हैं जिनमें से 30 को विशेष एहतियात के साथ शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर मनीष सिंह ने एक आदेश जारी किया है। इसमें शहर के कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर स्थित आधार पंजीयन केंद्रों को संचालन की अनुमति दी गई है। निर्देश के तहत आधार केंद्र में आने वाले सभी नागरिकों को केंद्र में प्रवेश करने से पहले साबुन या सैनिटाइजर से हाथ धोना होगा। सभी को मास्क पहनना होगा और केवल फोटो कैप्चर के समय ही मास्क हटाया जा सकेगा। हर पंजीयन के बाद बायोमेट्रिक मशीनों को अनिवार्य रूप से सैनिटाइज किया जाएगा। निर्देश में कहा है कि आधार केंद्रों पर सभी उपकरणों को साफ-स्वच्छ रखा जाए। स्टाफ पूरे समय मास्क पहनकर रखे और शारीरिक दूरी का पालन करें। ई-गवर्नेंस प्रबंधक अतुल पांडे ने बताया कि इन पंजीयन केंद्रों पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक काम होगा। यहां कंटेनमेंट क्षेत्र से आने वाले कर्मचारियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बचे हुए 20 केंद्रों पर भी इसी सप्ताह पंजीयन का काम शुरू हो जाएगा।