चोरों का बदला मन, मूर्तियों से आभूषण उतारने के बाद मंदिर में ही छोड़े, CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना
धार जिले के मारोल गांव में चोर मंदिर के मुख्य द्वार पर लगा ताला काटकर घुसे। भीतर घुसे दो चोरों ने भगवान कृष्ण की मूर्ति से ने मुकुट सहित अन्य आभूषण उतार लिए। एक चोर राधा रानी की मूर्ति से मंगलसूत्र निकालने लगा, लेकिन उसका मन बदल गया। दोनों ने आभूषण वहीं रख दिए।
Publish Date: Fri, 11 Jul 2025 09:04:44 PM (IST)
Updated Date: Fri, 11 Jul 2025 09:04:44 PM (IST)
चोरी करने के बाद चोरों का बदला मन। (सांकेतिक तस्वीर) नईदुनिया प्रतिनिधि, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के मारोल गांव में राधा-कृष्ण मंदिर में चोरी करने पहुंचे चोरों का मन संभवतः राधा रानी की मूर्ति के गले से मंगलसूत्र उतारते समय बदल गया। उन्होंने आभूषण वहीं रख दिए। सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड भी हो गया।
चोरी के बाद बदला मन
घटना गुरुवार रात की है। चोर मंदिर के मुख्य द्वार पर लगा ताला काटकर घुसे। भीतर घुसे दो चोरों ने भगवान कृष्ण की मूर्ति से ने मुकुट सहित अन्य आभूषण उतार लिए। एक चोर राधा रानी की मूर्ति से मंगलसूत्र निकालने लगा, लेकिन उसका मन बदल गया। दोनों ने आभूषण वहीं रख दिए।