वेकोलि कर्मी की नर्सरी लगाने की कवायद बेकारᅠ
फोटो 14 आसपास के लोगों ने ही तोड़ी फैंसिंगᅠ दमुआ। वेकोलि की नेस्तनाबूद की गई बी टाइप कॉलोनी की बेकार पड़ी जमीन पर वेकोलि कर्मचारी रामजी बर्वे का पौधरोपण करने का सपना आसपास के लोगों ने ही ध्वस्त कर दिया है। लोगों ने प्लान्टेशन के लिए उनके द्वारा लगाई गई फेंसिंग को उखाड़ फेंका है। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी हुआ आ
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 23 Jun 2020 04:03:42 AM (IST)
Updated Date: Tue, 23 Jun 2020 04:03:42 AM (IST)
फोटो 14
आसपास के लोगों ने ही तोड़ी फैंसिंग
दमुआ। वेकोलि की नेस्तनाबूद की गई बी टाइप कॉलोनी की बेकार पड़ी जमीन पर वेकोलि कर्मचारी रामजी बर्वे का पौधरोपण करने का सपना आसपास के लोगों ने ही ध्वस्त कर दिया है। लोगों ने प्लान्टेशन के लिए उनके द्वारा लगाई गई फेंसिंग को उखाड़ फेंका है। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी हुआ और पर्यावरण सुधार की तरफ बढ़ते कदमो को भी धक्का लगा है। प्रकृति और पर्यावरण प्रेमी रामजी बर्वे ने बताया कि उन्होंने बीते चार माह से उनके आवास के आसपास की बंजर पड़ी जमीन को हराभरा करने का सपना देखा था। फलदार, छायादार तथा औषधीय पौधरोपण की योजना बनाई थी परंतु आसपास के लोगों को ही यह रास नहीं आया। उन्होंने कहा यह सब तब हुआ है जब शासन प्रशासन सरकारे और पर्यावरण सुधार के लिए कार्य करने वाले लोग अधिक से अधिक पौधरोपण करने का समर्थन करते हैं और इसके लिए जनजागरण भी करते हैं।