00 सांस्कृतिक कला प्रकोष्ठ ने की वर्दी-बीमा की मांग
भोपाल। शासकीय कर्मचारी परिसंघ के सांस्कृतिक कला प्रकोष्ठ ने नगर ग्राम रक्षा सैनिकों के लिए मानदेय, वर्दी व बीमा की मांग की है। इस मांग को लेकर प्रकोष्ठ अध्यक्ष ध्रुव सिंह सिकरवार के नेतृत्व में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। परिसंघ के अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि विषम परिस्थितियों में नगर ग्राम रक्षा सैनिक सेवाएं देते हैं। उन्हें
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 21 Jun 2020 11:08:26 PM (IST)
Updated Date: Sun, 21 Jun 2020 11:08:26 PM (IST)
भोपाल। शासकीय कर्मचारी परिसंघ के सांस्कृतिक कला प्रकोष्ठ ने नगर ग्राम रक्षा सैनिकों के लिए मानदेय, वर्दी व बीमा की मांग की है। इस मांग को लेकर प्रकोष्ठ अध्यक्ष ध्रुव सिंह सिकरवार के नेतृत्व में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। परिसंघ के अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि विषम परिस्थितियों में नगर ग्राम रक्षा सैनिक सेवाएं देते हैं। उन्हें न तो शासन की ओर से वर्दी, मानदेय मिला और न ही उनका बीमा कराया। सरकार को इनकी ओर ध्यान देना चाहिए। समय पर इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो नगर सैनिक आगामी विधानसभा उपचुनाव में इनके परिवारों की नाराजगी देखने को मिल सकती है। दमोह जिले में कोरोना ड्यूटी के दौरान नगर सैनिक जितेंद्र मिश्रा की मौत के बाद उनके परिजनों को आर्थिक मदद नहीं दी गई।