प्रधानमंत्री मोदी ने रात्रिभोज की मेजबानी करने और उनके लिए अपने दरवाजे खोलने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला जिल बाइडन को धन्यवाद दिया।
स्टेट डिनर में लगभग 400 मेहमान शामिल थे। इस दौरान पीएम मोदी और जो बाइडन हल्का-फुल्का मजाक भी करते नजर आए। डिनर से पहले स्टेज पर मौजूद पीएम मोदी के साथ भी ग्लास था, जिसमें अदरक और शहद से बना पेय जिंजरिन था। पीएम मोदी के शराब नहीं पीने पर बाइडन ने चुटकी भी ली।
उन्होंने अपने दादा का एक किस्सा सुनाया। बोले - मेरे दादा कहते थे कि अगर आपके ग्लास में शराब नहीं है, तो आपको अपने बाएं हाथ से टोस्ट करना चाहिए। बाइडन ने आगे कहा कि आप सभी लोगों को लग रहा है कि मैं मजाक कर रहा हूं, लेकिन ऐसा नहीं है। हम दोनों ही शराब नहीं पीते हैं। इस पर वहां मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
पीएम मोदी शराब नहीं पीते....बाइडन ने ऐसे ली चुटकी
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and US President Joe Biden, at the State Dinner at the White House. pic.twitter.com/r0LkOADAZ6
— ANI (@ANI) June 23, 2023
व्हाइट हाउस में आधिकारिक राजकीय रात्रिभोज के दौरान पीएम मोदी ने कहा, अमेरिका में बेसबॉल खूब खेला जाता है, लेकिन अब क्रिकेट भी लोकप्रिय हो रहा है। अमेरिकी टीम इस साल के अंत में भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की पूरी कोशिश कर रही है। मैं उन्हें शुभकामनाएं और सफलता की कामना करता हूं।
#WATCH | Amidst the love for Baseball, Cricket is also getting popular in the US. The American team is trying their best to qualify for the Cricket World Cup to be held in India later this year. I wish them good luck and success: PM Modi during the official State Dinner at The… pic.twitter.com/996i2fkdJx
— ANI (@ANI) June 23, 2023
व्हाइट हाउस के कर्मचारियों ने पीएम मोदी के लिए एक शानदार शाकाहारी मेनू बनाया। अन्य मेहमानों को मुख्य भोजन में फिश भी परोसी गई।
'यह दोनों देशों के लिए एक ऐतिहासिक यात्रा है।'
'It's a historic visit for both the countries': says Mukesh Ambani at the State Dinner hosted for Prime Minister @narendramodi.#ModiUSVisit2023 #IndiaUSAPartnership #USWelcomesModi pic.twitter.com/wJSgPtDzFt
— DD News (@DDNewslive) June 22, 2023
PM Modi US Visit: पीएम मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर 21 जून से 23 जून तक हैं, इसके बाद पीएम मोदी मिस्र के दौरे पर 24 और 25 जून को जाने वाले हैं. इस वीडियो में जानते हैं कि हमारे एक्सपर्ट शशांक मणि से कि मोदी युग में कितने मजबूत हुए भारत-अमेरिका रिश्ते?
PM Modi US Visit: पीएम मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर 21 जून से 23 जून तक हैं, इसके बाद पीएम मोदी मिस्र के दौरे पर 24 और 25 जून को जाने वाले हैं. अमेरिका के इस दौरे को आखिर राजकीय दौरा क्यों कहा जा रहा है क्या होता है इसका मतलब जानते हैं. पूर्व राजनायिक विवेक काटजू से, देखें वीडियो.
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री Narendra Modi अमेरिका (US) के राजकीय दौरे पर हैं, ये दौरा 21 से 23 जून तक है इसके बाद पीएम मोदी मिस्र (Egypt) जाएंगे और वहां उनका दो दिवसीय दौरा है. अमेरिका से लगातार तस्वीरें हमारे सामने आ रही है. पीएम मोदी ने अमेरिका के कई बड़े CEOs से मुलाकात की जिसके बाद वो State Dinner के लिए White House पहुंचे।
America PM Modi Visit: न्यूयॉर्क शहर के मिडटाउन मैनहट्टन में एक Times Square पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi, Prime Minister) का स्वागत करने वाली हजारों तस्वीरें और संदेश देखे गए। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
पीएम मोदी ने वाशिंगटन में विभिन्न अमेरिकी सीईओ से मुलाकात की और भारत में उनके तकनीकी सहयोग की मांग की। पीएम मोदी ने सबसे पहले एप्लाइड मैटेरियल्स के अध्यक्ष और सीईओ गैरी ई. डिकर्सन से मुलाकात की और उनकी कंपनी को भारत में सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और प्रक्रिया प्रौद्योगिकी और उन्नत पैकेजिंग क्षमताओं को विकसित करने में योगदान देने के लिए आमंत्रित किया।
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन गुरुवार को एक संयुक्त प्रेस वार्ता में भाग लेंगे और पत्रकारों के सवालों के जवाब देंगे। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि यह संयुक्त प्रेस वार्ता एक 'बड़ी बात' है।