PM Modi @ Quad summit in Tokyo: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेना जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच चुके हैं। यहां भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी 23 और 24 मई को यहां क्वाड (क्वाड्रिलेट्रल सिक्युरिटी डायलाग) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से द्विपक्षीय मसलों पर भी वार्ता करेंगे। यहां देखिए ताजा फोटो वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापानी पीएम फुमियो किशिदा और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने जापान के टोक्यो में इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क इवेंट में भाग लिया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, भारत एक समावेशी और लचीले इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क के लिए काम करेगा। इसके लिए विश्वास, पारदर्शिता और समयबद्धता प्रमुख हैं।
पीएम मोदी ने सॉफ्ट बैंक के संस्थापक मासायोशी सोन के साथ बातचीत की। दोनोें के बीच स्टार्टअप की दुनिया में भारत की प्रगति, अनुसंधान, प्रौद्योगिकी के अवसर और निवेश संबंधों को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई।
पीएम मोदी ने UNIQLO के अध्यक्ष और सीईओ तदाशी यानाई के साथ बातचीत की। पीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि यानाई ने भारत के लोगों की उद्यमशीलता की सराहना की। पीएम मोदी ने यानाई को कपड़ा क्षेत्र को और मजबूत करने के उद्देश्य से पीएम-मित्र योजना में भाग लेने के लिए कहा।
क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को जापान के प्रधानमंत्री जापानी पीएम फुमियो किशिदा से मुलाकात की। संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब ताइवान का मुद्दा उठा तो बाइडन ने कहा कि यदि चीन ने ताइवान पर हमला करने की कोशिश की तो अमेरिका मदद करने आगे आएगा।
#WATCH | Japanese PM Fumio Kishida and US President Joe Biden speak on what could happen if China invaded Taiwan#Tokyo pic.twitter.com/o6p8KCahUs
— ANI (@ANI) May 23, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की विभिन्न कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान भारत में निवेश पर सहमति बन सकती है। इस बीच, अमेरिका और जापान के राष्ट्रप्रमुखों के बीच मुलाकात हुई है। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मंगलवार वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों से मिलेंगे।
क्वाड समिट से पूर्व चीन की तल्ख प्रतिक्रिया सामने आई है। विदेश मंत्री वांग ई ने इसे चीन विरोधी रणनीतिक गठबंधन कहा है, जो विफल होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 40 घंटे जापान में रहेंगे। इस दौरान वे 23 बैठकों में शामिल होंगे और तीन वर्ल्ड लीडर्स से मुलाकात करेंगे।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, जापान के भारतीय समुदाय ने विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी योगदान दिया है। वे भारत में भी अपनी जड़ों से जुड़े रहे हैं। मैं गर्मजोशी से स्वागत के लिए जापान में प्रवासी भारतीयों को धन्यवाद देता हूं।
पारंपरिक परिधानों में पीएम मोदी का स्वागत करने वाली एक महिला ने कहा, 'वह एक बहुत ही विनम्र व्यक्तित्व हैं, हम उनसे मिलकर भाग्यशाली महसूस करते हैं ...'।
पीएम मोदी को देखने के बाद एक महिला ने कहा, 'हम जापान में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं। उनकी ऊर्जा देखते ही बनती है। उन्होंने हमें हर जगह गौरवान्वित किया है।'
टोक्यो में भारतीयों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। ये 'भारत मां का शेर' के नारे लगा रहे थे।
#WATCH | Japan: Indian diaspora in Tokyo calls PM Modi Bharat Ma Ka Sher as they hail him with chants and placards.
— ANI (@ANI) May 23, 2022
PM Modi will be participating in Quad Leaders’ Summit as part of his 2-day tour starting today, May 23. pic.twitter.com/aIQ8gyE62V
जापान में पीएम मोदी जब होटल पहुंचे तो वहां भारतीय मूल के बच्चों ने उनका स्वागत किया। पीेम मोदी ने बच्चों की बात सुनी और आटोग्राफ दिए। इसी दौरान एक बच्चे की हिंदी सुन पीएम ने कहा, 'वाह! आपने हिंदी कहां से सीखी? ... आप इसे अच्छी तरह से जानते हैं?'
#WATCH | Waah! Where did you learn Hindi from?... You know it pretty well?, PM Modi to Japanese kids who were awaiting his autograph with Indian kids on his arrival at a hotel in Tokyo, Japan pic.twitter.com/xbNRlSUjik
— ANI (@ANI) May 22, 2022
क्वाड समिट के दौरान भारत, अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया के नेता हिद-प्रशांत क्षेत्र में पैदा हुई ताजा चुनौतियों पर चर्चा करते हुए रणनीति बनाएंगे। मोदी ने कहा, आस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी एल्बेनीज भी क्वाड समिट में हिस्सा लेंगे। उनके साथ वार्ता में दोनों देशों के संबंधों को नया आयाम देने का मौका मिलेगा। इससे दोनों देशों के बीच का रणनीतिक सहयोग और सुदृढ़ होगा। विदित हो कि क्वाड का गठन हिद-प्रशांत क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार आवागमन होने और समुद्री सीमा का सम्मान सुनिश्चित करने के लिए हुआ है।
शारीरिक रूप उपस्थिति वाली क्वाड की इस दूसरी समिट के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम क्षेत्रीय विकास की अवधारणा पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। इस दौरान वैश्विक मसलों पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री ने बताया कि वह जापानी समकक्ष फूमियो किशिदा की निमंत्रण पर जापान की यात्रा पर जा रहे हैं। जापानी प्रधानमंत्री मार्च 2022 में भारत की यात्रा पर आए थे, तब 14 वें भारत-जापान वार्षिक सम्मेलन में जापान ने भारत में अगले पांच साल में पांच ट्रिलियन येन (3.26 लाख करोड़ रुपये) के निवेश की घोषणा की थी। जापान यात्रा में दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों के विकास के संबंध में महत्वपूर्ण वार्ता होगी। इसमें भारत-जापान विशेष रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने और वैश्विक सहयोग पर मिलकर कार्य करने पर चर्चा होगी। दोनों देशों की वार्ता में आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा होगी। इस दौरान जापान के व्यापार जगत के लोगों से प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात होगी।
क्वाड की जापान में होने वाली समिट हिद-प्रशांत महासागर क्षेत्र में हमारे प्रयासों की समीक्षा और भविष्य के लिए उठाए जाने वाले कदमों के निर्णय का अवसर होगी। इस दौरान वैश्विक और आपसी हितों के मसलों पर भी चर्चा होगी। यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को टोक्यो के लिए रवाना होने से पहले कही। प्रधानमंत्री मोदी 23 और 24 मई के जापान दौरे में क्वाड (क्वाड्रिलेट्रल सिक्युरिटी डायलाग) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से द्विपक्षीय मसलों पर भी वार्ता करेंगे। यूक्रेन युद्ध के चलते इस वार्ता को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्वाड समिट से पूर्व चीन की तल्ख प्रतिक्रिया सामने आई है। विदेश मंत्री वांग ई ने इसे विफल रणनीतिक गठबंधन कहा है।