एजेंसी, तेल अवीव। इजरायल और हमास के बीच बुधवार को 12वें दिन भी जारी जंग जारी है। इस बीच, गाजा में एक अस्पताल पर हुए हमले ने आग में घी का काम किया है। हमास का आरोप है कि इजरायल की दागी मिसाइल अस्पताल पर गिरी है, जिससे 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई। वहीं इजरायल का कहना है कि यह हमास का ही दागा रॉकेट था, जो मिस फायर हो गया। इस घटना के बाद से अरब देशों में इजरायल के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। यहां लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं बुधवार का दिन इसलिए बहुत अहम है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजरायल गए हैं और यहां तेल अवीव शहर में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की।
अस्पताल हमले पर जो बाइडन ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह काम किसी दूसरी टीम द्वारा किया गया है, न कि इजरायल द्वारा। बाइडन ने द्विपक्षीय वार्ता के दौरान इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कहा, 'मैंने जो देखा है, उसके आधार पर ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह दूसरी टीम द्वारा किया गया था, आपने नहीं।'
बाइडन ने कहा, हमास फिलिस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। इजरायल को अपनी सुरक्षा करने का पूरा अधिकार है और इसमें अमेरिका साथ खड़ा है।
#WATCH | Israel | In Tel Aviv, Israel PM Benjamin Netanyahu says, "For the people of Israel, there is only one thing better than having a true friend like you standing with Israel and that is having you standing in Israel. Your visit here is the visit of an American President in… pic.twitter.com/e6LBaBnBUC
— ANI (@ANI) October 18, 2023
बैठक के दौरान जो बाइडन ने कहा, अमेरिका पूरी तरह से इजरायल के साथ है। हमास ने इजरायल के लोगों की हत्या की है। कई अमेरिकी भी मारे गए हैं। यह बहुत मुश्किल समय है।
द्विपक्षीय वार्ता के दौरान इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, अमेरिका हमारा बहुत अच्छा दोस्त है और मुश्किल समय में हमारे साथ खड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने जो कहा, वो किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन तेल अवीव (इजरायल) पहुंच गए हैं। यहां उनकी मुलाकात इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से होगी। गाजा में अस्पताल में हमले और 500 लोगों के मारे जाने के बाद बाइडन के इस दौरे पर पूरी दुनिया की नजर है।
#WATCH | US President Joe Biden arrives in Tel Aviv, Israel amid Israel-Hamas conflict.
— ANI (@ANI) October 18, 2023
(Video Source: Reuters) pic.twitter.com/KsGvCbOTcu
गाजा अस्पताल पर हुए हमले के बाद हमास का पहला बयान सामने आया है। आतंकवादी संगठन ने अरब देशों से अपील की है कि वे इस हमले को नजरअंदाज न करें। खून की एक भी बूंद बेकार न जाए।
अस्पताल पर हमले से इजरायल का इन्कार
भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा, 'अल अहली अस्पताल पर फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के एक रॉकेट ने हमला किया था। उन्होंने हमारे बच्चों को मारने की कोशिश की, लेकिन अपने ही बच्चों को मार डाला। यह वास्तव में अफसोस की बात है कि दुनियाभर में कई देश उनका साथ दे रहे हैं। हमारे पास स्पष्ट सबूत हैं कि यह एक फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद रॉकेट था। फिलिस्तीनी आतंकवादी और उनके सहयोगी तुरंत अपने पीड़ित कार्ड निकाल लेते हैं। इजरायल के नागरिकों की कायरतापूर्ण हत्या करने वाले हमास के आतंकी आईडीएफ का सामना करने से डरते हैं। ये लोग हमें कार्रवाई करने से रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमें इनका खात्म करने से कोई नहीं रोक पाएगा। आतंकियों सुरंगों से बाहर आओ और हमसे लड़ो।'
#WATCH | Israel's envoy to India, Naor Gilon says, "Al Ahli Hospital was hit by a rocket of the Palestinian Islamic Jihad...They tried to hit our children, but on the way hit their own children...It's really a pity that many around the world are cooperating with them. In our… pic.twitter.com/WgHia0zWEt
— ANI (@ANI) October 18, 2023
संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन के राजदूत रियाद मंसूर ने बुधवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर गाजा शहर के अस्पताल में हुए घातक विस्फोट के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया।
रियाद मंसूर ने कहा कि नेतन्याहू के डिजिटल प्रवक्ता ने पहले एक्स पर पोस्ट किया किया था कि यह हमला इजरायल सेना ने किया है। उनको आशंका थी कि अस्पताल के आसपास हमास के ठिकाने हैं। बकौल रियाद मंसूर, इसके बाद तत्काल पोस्ट डिलीट कर दिया है। हमारे पास डिलिट किए गए पोस्ट की कॉपी है।
गाजा में अस्पताल पर हमले के बाद बाइडन की अरब नेताओं के साथ मुलाकात रद्द हो गई है। यह मुलाकात जॉर्डन में होना थी। जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने घोषणा की कि बुधवार को अम्मान में जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास के साथ होने वाली बाइडन की शिखर बैठक रद्द कर दी गई है।
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन आज इजरायल जा रहे हैं। यहां तेल अवीव में उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्यूह से होगी। रवाना होने से पहले बाइडन ने गाजा सिटी में अस्पताल पर हुए हमले की निंदा की। हमले का असर है कि बाइडन का जॉर्डन दौरा रद्द कर दिया गया है। अरब देशों के भड़कने से अमेरिका के साथ मिलकर क्षेत्र में शांति बहाल करने का प्रयासों को तगड़ा झटका लगा है।