Imran Khan Arrest Today LIVE News Updates: पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) बुरी तरह घिर नजर आ रहे हैं। पंजाब प्रांत की सरकार का आरोप है कि इमरान खान के जमान पार्क (Jamal Park) आवास में 40 'आतंकी' छिपे हैं। ये लोग इमरान खान की पार्टी PTI के कार्यकर्ता हैं, जिन पर 9 मई को हंगामा करने और जिन्ना हाउस समेत सरकारी सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। इमरान खान के निवास को गुरुवार को ही घेर लिया गया था। कहा जा रहा है कि किसी भी वक्त कार्यवाई की जा सकती है।
इमरान ने एक सर्वे का हवाला देकर कहा कि इस समय देश की 70 प्रतिशत जनता पीटीआई के साथ खड़ी है।
पुलिस आज इमरान खान के निवास की सर्चिंग कर सकती है। आशंका जताई जा रही है कि इस दौरान पीटीआई समर्थकों से झड़प भी हो सकती है। सेना भी हालात पर नजर रखे हुए है।
पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरयम औरंगजेब ने कहा कि सरकार देशद्रोह, फासीवाद, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर लगाम लगाने की तैयारी कर रही है।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को 9 मई की घटनाओं की सार्वजनिक रूप से निंदा करनी चाहिए। जियो न्यूज के 'कैपिटल टॉक' कार्यक्रम पर एक साक्षात्कार में, राष्ट्रपति ने 9 मई की घटनाओं के लिए जिम्मेदार उपद्रवियों पर मुकदमा चलाने की वकालत की।
इमरान ने आरोप लगाया कि सरकार तकनीकी आधार पर उनको बाहर करने और उनकी पार्टी को खत्म करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को खत्म करने की कोशिश एक साल से की जा रही है। लेकिन, सरकार जो कुछ कर रही है, उससे पार्टी और मजबूत हो रही है।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे का अल्टीमेटम गुरुवार दोपहर दो बजे खत्म हो चुका है। पुलिस अब किसी भी वक्त कार्रवाई शुरू कर सकती है।
पंजाब पुलिस ने इमरान के आवास पर छिपे कथित आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार को बड़ा अभियान चलाने को तैयार है।
इमरान खान के लाहौर स्थिर जमान पार्क में 2 बजे सर्च ऑपरेशन चलाया जा सकता है। स्थानीय पुलिस ने इसकी तैयारी कर ली है। जमान पार्क तक आने वाले सभी रास्तों पर बड़े-बड़े कंटेनर लगाए गए हैं।
इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने आरोप लगाया है कि पूर्व पीएम के घर की बिजली काट दी गई है। शाहबाज शरीफ सरकार पर यह आरोप लगाया गया है।
डॉन अखबार ने पंजाब सरकार के सूचना मंत्री आमिर मीर के हवाले से कहा है कि जमां पार्क में गुरुवार दो बजे तक कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। इससे पहले पंजाब सरकार ने इमरान को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने वाले आतंकियों (इमरान खान के समर्थकों) को सौंप दें। बताया जाता है कि सैकड़ों की संख्या में समर्थक इमरान खान के घर में छिपे हैं।
इमरान खान ने कहा है कि पुलिस ने लाहौर में उनके आवास को घेर लिया है और उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। इमरान ने ट्विटर पर लिखा, मेरी अगली गिरफ्तारी से पहले संभवतः यह मेरा आखिरी ट्वीट है। पुलिस ने जमां पार्क स्थित इमरान के आवास की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कोर्ट से फिर राहत मिली है। इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान के विरुद्ध नौ मई के बाद दर्ज किसी भी मामले में 31 मई तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
सियालकोट गैरिसन की यात्रा के दौरान सेना प्रमुख ने कहा, किसी को भी हमारे शहीदों और उनके स्मारकों का अनादर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ये स्थान पकािस्तान के सशस्त्र बलों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों, सरकारी अधिकारियों और पाकिस्तान के लिए प्रेरणा और गर्व के स्रोत हैं।
पाकिस्तान के थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल असीम मुनीर ने कहा है कि 9 मई की सुनियोजित हिंसा दुखद है, जिस दिन सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया गया। किसी को भी दोबारा ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।